
वैलेंटाइन वीक को खास बनाना है तो आप अपने पार्टनर को रोमांटिक या प्यार के नजराने से भरे गानों की एक प्लेलिस्ट दे सकते हैं. जिसमें आपके रिश्ते के खास मायने रखते हैं.

हैंडरिटेन लेटर: पार्टनर को स्पेशल फिल करवाना है तो आपको अपने पार्टनर के लिए प्यार और तारीफ करते हुए एक हैंड रिटेन लेटर लिख सकते हैं.

गुलाब का गुलदस्ता:गुलाबों का बना बुके भी आपके वैलेंटाइन वीक को यादगार बना सकता है. इस बुके के लिए खास रंगों वाले गुलाब चुनें. हर फूल पर छोटे कार्ड लगाएं और कोई मेमरबल मोमेंट को उस पर लिखकर पार्टनर के साथ शेयर करें. वैलेंटाइन डे पर गुलाब के साथ इस तरीके का एक्सपेरिमेंट आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा.

365 दिन का प्यार: आप 365 दिन का एक लव ट्री बना सकते हैं. और इसमें एक छोटे-छोटे बॉक्स में अपने प्यार के नाम 365 हैंडरिटेन मैसेज डाल सकते हैं. इसमें आप रोमांटिक, फनी, पार्टनर की तारीफ करते हुए भी लिख सकते हैं.

रोज़ डे स्क्रैपबुक: स्क्रैपबुक आपके रिश्ते का जश्न मनाने का एक सुंदर तरीका है. इसे आप दोनों की तस्वीरों से भरें. हर पेज पर फोटो के साथ हैंडरिटेन नोट्स लिख सकते हैं. यह बताते हुए कि वे क्षण आपके लिए इतने खास क्यों हैं. एक स्क्रैपबुक में सूखे गुलाब की पंखुड़ियां या दबाए हुए फूल शामिल करें.

एक छोटा सा कस्टम गेम डिज़ाइन करें जो आपके रिश्ते के तत्वों को शामिल करता है. आप अपनी पहली डेट या साझा गतिविधियों के आधार पर स्तर बना सकते हैं. आप दोनों से मिलते-जुलते कस्टम अवतार जोड़ सकते हैं. व्यक्तिगत पुरस्कार शामिल करें. जैसे कि के का प्रतीक गुलाब.
Published at : 05 Feb 2025 04:35 PM (IST)
Tags :
Valentine’s Day Valentine’s Day 2025
रिलेशनशिप फोटो गैलरी
रिलेशनशिप वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com