Punjabi Singer Prem Dhillon House Attacked in Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग की। घटना कल की बताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना को लेकर जयपाल भुल्लर गैंग पर संदेह है। फायरिंग के बाद आरोपियों ने पोस्ट शेयर कर घटना की जिम्मेदारी ली है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है, जोकि जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा है और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में रहता है। जेंटा को अर्श डल्ला का करीबी माना जाता है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है कि मैंने कई बार इसे टालने की कोशिश की है। सबसे पहले वह सिद्धू के साथ आगे आए और हस्ताक्षर किए। फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ सिद्धू को धमकी देकर अनुबंध तोड़ दिया और उसके नुकसान पर उंगली उठाई।
ये भी पढ़ेंः ‘झूठे आरोप लगाए…’, राहुल गांधी के बयान पर भड़के राजनाथ सिंह; दे डाली ये नसीहत
वह सिद्धू को अपना पिता मानते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौर पर आने लगे। अब उन्होंने हमारे विरोधी केवी ढिल्लों को गाना दे दिया। मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हे डराने के लिए ऐसा किया है। यह तुम्हें आखिरी चेतावनी है। अगर तुम अब भी नहीं सुधरे तो तुम जहां भी भागोगे तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता। अपना कफन तैयार रखें।
ये भी पढ़ेंः 205 भारतीयों को झटका! अमेरिका ने विमान में भरकर वापस भेजा; अमृतसर में होगी लैंडिंग
Current Version
Feb 04, 2025 15:39
Edited By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com