Vivo V50 teaser out tipped india launch soon with 6500mah battery 50MP selfie camera

Vivo V50 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अब अधिकारिक रूप से इसके भारत में लॉन्च की पुष्टि कर दी है। फोन लगातार सुर्खियों में है। यह 6500mAh बैटरी से लैस हो सकता है और डिजाइन काफी स्लिम होगा। भारत में फोन की कीमत को लेकर भी लीक्स सामने आ रहे हैं। वीवो ने आखिरकार फोन को टीज कर दिया है। टीजर देखकर पता चल रहा है कि फोन में कंपनी ने कैमरा पर खास फोकस किया है। 

Vivo V50 का भारत लॉन्च कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर के माध्यम से कंफर्म कर दिया है। वीवो ने अपने X हैंडल पर फोन के नाम के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंपनी ने Vivo V50 को टैगलाइन Capture Your Forever के साथ टीज किया है। हालांकि फोन की इमेज यहां पर शेयर नहीं की गई है। लेकिन टीजर से कंफर्म हो गया है कि फोन भारत में बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। 

अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Vivo V50 में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। यह Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। फोन में 16 जीबी LPDDR5 RAM और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। 

कैमरा की बात करें तो वीवो वी50 में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा आ सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी बड़ी बैटरी दे सकती है। अफवाह है कि यह 6,500mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वीवो वी50 की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी की ओर से अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन फोन जल्द ही मार्केट में पेश होने वाला है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com