मेरठ एडीजी का इंस्टाग्राम पेज साइबर अपराधियों ने किया हैक, कड़ी मशक्कत के बाद साइबर विशेषज्ञों ने किया रिकवर

मेरठ।  मेरठ एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर का इंस्टाग्राम पेज साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। करीब सात घंटे साइबर अपराधी क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल से ऑनलाइन गेम खेलने का किया गया प्रमोशन करते रहे। काफी मशक्कत के बाद साइबर एक्सपर्ट टीम ने पेज को रिट्रीव किया। कुछ दिन पहले एडीजी का एक्स एकाउंट 3-4 घंटे के तक सस्पेंड हो गया था।

साइबर अपराधियों ने शनिवार की रात इंस्टाग्राम पेज हैक किया। इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल से ऑनलाइन गेम खेलने का प्रमोशन करने लगे। इसके लिए टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के सीईओ एलन मस्क की प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट भी इस्तेमाल किया गया।

एडीजी के पेज से कई पोस्ट की गई। इसकी जानकारी मिलते ही साइबर एक्सपर्ट की टीम पेज को रिट्रीव करने की कोशिश में जुट गई। करीब सात घंटे बाद इसमें सफलता मिली।

माना जा रहा है कि सोशल मीडिया टीम की लापरवाही से साइबर अपराधियों ने एडीजी के ऑफिशियल पेज में सेंध लगाई। सोशल मीडिया टीम ने किसी साइबर अपराधियों के भेजे किसी लिंक पर क्लिक किया और पेज हैक हो गया।

Read More at www.asbnewsindia.com