<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और काले कारनामों पर एक साल से पर्दा डाले हुए है. जोधपुर पहुंचे नागौर सांसद का कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. मीडिया से रूबरू होते हुए हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन, बजट और कांग्रेस पर भी खुलकर बात की. साथ ही दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम बताया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि मजबूत विपक्ष का अभाव है. कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में लड़ना चाहिए था. उन्होंने कहा, "दिल्ली चुनाव में आरएलपी अरविंद केजरीवाल के साथ है. समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को समर्थन कर रही है. कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है." नागौर सांसद ने कहा, "इस तरह कांग्रेस बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है. ऐसा राजस्थान उपचुनाव में भी हुआ था." </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बजट पर भी दी प्रतिक्रिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हनुमान बेनीवाल ने 2005 से 2024 तक नियुक्त आरपीएससी के सदस्यों की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि सहयोग नहीं करने वाले आरपीएससी सदस्यों का नार्को टेस्ट कराया जाए. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागौर सांसद ने कहा, "केंद्रीय बजट से देश को निराशा मिली है. मोदी सरकार में शामिल राजस्थान के मंत्री भी कुछ नहीं कर पाए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया. बजट में महंगाई और रोजगार के मुद्दे का समाधान नहीं है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सब इंस्पेक्टर भर्ती पर क्या बोले हनुमान बेनीवाल?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने संसद में राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती का मामला उठाने की बात कही. हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. 12 लख रुपये तक की इनकम पर टैक्स फ्री किए जाने को उन्होंने दिल्ली चुनाव से जोड़ा. बेनीवाल ने दावा किया कि वर्तमान में क्रूड ऑयल का भाव यूपीए सरकार के समय से भी कम है. पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाकर केंद्र सरकार को रोजाना करोड़ों की कमाई हो रही है. फिर भी लोगों को महंगाई से निजात नहीं मिल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jaipur: RTO निरीक्षक के साथ बीच सड़क पर मारपीट, हाईवे पर ट्रकों की कर रहा था चेकिंग, FIR" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-rto-inspector-assaulted-in-when-checking-trucks-on-highway-fir-registered-2875777" target="_self">Jaipur: RTO निरीक्षक के साथ बीच सड़क पर मारपीट, हाईवे पर ट्रकों की कर रहा था चेकिंग, FIR</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Read More at www.abplive.com