Nothing Phone 3a series with triple camera confirmed for March 4 launch specifications more

Nothing की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Nothing Phone (3a) का लॉन्च आखिरकार कंफर्म हो गया है। लॉन्च से पहले यह सीरीज लगातार चर्चा में है। Nothing Phone (3a) सीरीज में कई मॉडल्स अफवाहों में है। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया था कि सीरीज में एक नया मॉडल Nothing Phone (3a) Pro भी हो सकता है। अब कंपनी ने अधिकारिक रूप से इस सीरीज की घोषणा कर दी है, और साथ ही टीजर भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ खास होने वाला है इस सीरीज में। 

Nothing ने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Nothing Phone (3a) का लॉन्च आखिरकार कंफर्म कर दिया है। सीरीज मार्च में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस सीरीज को 4 मार्च 3:30 PM IST पर लॉन्च करेगी। कंपनी ने फोन की अधिकारिक टीजर इमेज को भी पोस्ट कर दिया है। फोटो में देखा जा सकता है कि फोन में वही glyph लाइट्स नजर आ रही हैं। लेकिन यहां पर कैमरा बार बड़ा हो गया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। 

फोटो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यहां कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश को भी जगह दी गई है। सीरीज के मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस काफी समय से लीक्स और अफवाहों में हैं। Nothing Phone (3a) में 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट आ सकता है। इसके अलावा 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी इसमें आ सकता है। 

फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है। Nothing Phone (3a) की लीक हुए इमेज बताती है कि फोन में हॉरिजॉन्टल प्लेसमेंट के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा मिलेगा। सेटअप में मेन लेंस 50MP का होगा, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा, जबकि तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। इसमें 2x ऑप्टिकल जूम फीचर देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा आ सकता है। 

फोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले आ सकता है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिप से लैस हो सकता है। इसमें  5,000mAh की बैटरी होगी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। 

Nothing Phone (3a) Pro में बेस मॉडल से बेहतर फीचर्स आने की संभावना है। फोन का सिंगल वेरिएंट मार्केट में आ सकता है जिसमें 12 जीबी रैम, और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। फोन के कलर वेरिएंट्स के बारे में कहा गया है कि यह ग्रे और ब्लैक कलर्स में आ सकता है।
 

Read More at hindi.gadgets360.com