Budget 2025 में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 5 बड़ी बातें, आगे इन Stocks पर करें फोकस Budget 2025: बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा मिला और 12 लाख तक की इनकम पर अब टैक्स नहीं लगेगा. इससे कंजप्शन को बूस्ट मिलेगा. आइए जानते हैं कि ओवरऑल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए इस बजट में क्या खास रहा. एप में देखें Budget 2025 for Automobile Sector.

Budget 2025: बजट में कंजप्शन पर सरकार का फोकस रहा और सैलरीड टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है. जाहिर सी बात है कि इससे मिडिल क्लास के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे. नतीजन कंजप्शन आधारित ऑटो सेक्टर को इसका बड़ा फायदा मिलेगा. आइए जानने की कोशिश करते हैं के ओवरऑल ऑटोमोबाइल सेगमेंट के लिए इस बजट में क्या कुछ खास रहा. बता दें कि बजट के दिन NIFTY Auto इंडेक्स में करीब 2% की बड़ी तेजी रही थी. Maruti Suzuki जैसे हेवीवेट स्टॉक्स में 5% की तेजी दर्ज की गई.

इलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री होने से डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी. एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स और पैसेंजर कार की डिमांड इससे मजबूत होगी. TVS Motors, Minda Corp, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki, Gabriel India जैसे स्टॉक्स के लिए यह पॉजिटिव है.

रिन्यूएबल्स पर सरकार का फोकस है. इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाले लीथियम आयन बैटरीज बनाने के लिए जिन 35 कैपिटल गुड्स की जरूरत होती है उसपर से BCD यानी बेसिक कस्टम ड्यूटी को हटा दिया गया है. इससे प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आएगी और डोमेस्टिक EV मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट मिलेगा. स्टॉक्स की बात करें तो  Exide Industries, Amara Raja, Tata Motors, TVS Motor, Bajaj Auto जैसे स्टॉक्स के लिए यह पॉजिटिव है.

प्राइम मिनिस्टर धन धान्य कृषि योजना को लॉन्च किया गया है. इसके तहत इरिगेशन फेसिलिटीज को बेहतर किया जाएगा और शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म क्रेडिट फेसिलिटी मिलेगी. इससे रूरल लिक्विडिटी बेहतर होगी और लो-टिकट पर्चेज को सपोर्ट मिलेगा. Hero MotoCorp, Escorts, M&M जैसे स्टॉक्स के लिए यह पॉजिटिव है.

HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंपोर्टेड कार पर टैरिफ 125% से घटाकर 70% कर दिया गया. बाइक्स पर 100% से घटाकर 70% कर दिया गया और PV यानी पैसेंजर व्हीकल  पर 40% से घटाकर 20% कर दिया गया है.  क्लीन मोबिलिटी और EV ग्रोथ के लिए 4000 करोड़ का ऐलान किया गया है जो Exide and Amara Raja बैटरी के लिए पॉजिटिव है.

PM-eBus सेवा स्कीम के लिए 1310 करोड़ का एलोकेशन किया गया है. यह Ashok Leyland, JBM Auto और Olectra Greentech के लिए पॉजिटिव है.

Read More at www.zeebiz.com