नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में कांग्रेस महासचिव व सासंद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary and MP Priyanka Gandhi Vadra) शनिवार को चांदनी चौक विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम छोटे थे, तब हमारी दादी इंदिरा गांधी जी हमें सीताराम बाजार की राम लीला में लेकर आती थी। उस राम लीला में हर धर्म के लोग होते थे और वे उसमें भाग लेते थे। सासंद प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां सदियों से एक अलग संस्कृति रही है और सब प्यार से रहे हैं। दिल्ली देश का केंद्र है। यहां हमेशा से देश के कोने-कोने से लोग आते रहे, जो यहां आकर अपना जीवन बनाते। दिल्ली में एक मिसाल बननी चाहिए थी, जिससे हमें गर्व हो सके, लेकिन राजनीति के कारण यहां विकास के काम रुक गए।
पढ़ें :- महाकुंभ में दुर्घटना वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, समीक्षा बैठक में अफसरों को लगाई कड़ी फटकार
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji addresses a public meeting at Chandni Chowk | Delhi. https://t.co/LSms1W4r26
— Congress (@INCIndia) February 1, 2025
सासंद प्रियंका गांधी ने कहा कि जो राजनीति एक-दूसरे को लड़ाती है, वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करती है और BJP की हमेशा यही राजनीति रही है। नरेंद्र मोदी अपने भाषण में हमेशा दूसरों की आलोचना करते हैं। कहते हैं कि- जवाहर लाल नेहरू जी के कारण देश खाई में जा रहा है। दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि हम नरेंद्र मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं। मैंने अपने जीवन में इनके जैसे कायर नेता नहीं देखे- जो किसी चीज की जिम्मेदारी लेना नहीं जानते।
पढ़ें :- Budget 2025 : राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया,बोले-गोली के घावों के लिए एक बैंडेंज सहायता, विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है ये सरकार
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji addresses a public meeting at New Delhi Vidhan Sabha | Delhi. https://t.co/Y0qolMSkqC
— Congress (@INCIndia) February 1, 2025
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी प्रत्याशी मुदित अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक में विशाल जनसभा को संबोधित किया। दिल्ली की जनता AAP और BJP के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। जनता को झूठे सपने दिखाकर अपने लिए शीशमहल बनाने वालों को दिल्ली कभी माफ नहीं करेगी। जनता का विश्वास अब कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस दिल्ली में आ रही है।
आज कल सार्वजनिक जीवन में जो भाषा है उसका स्तर गिर चुका है. इसके लिए एक जन दोषी नहीं है, सारे हैं। मैंने राहुल गांधी को कभी नहीं सुना कि वो किसी के बारे में खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
पढ़ें :- AAP MLA व प्रत्याशी महेंद्र गोयल पर चुनावी रैली में जानलेवा हमले में बेहोश, देखें Video
Read More at hindi.pardaphash.com