Budget 2025 Crypto Trading: बजट 2025 संसद में पेश हो चुका है. सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं. अगर आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आई है. सरकार ने कहा है कि अब क्रिप्टो एक्सचेंज को ट्रेडिंग की रिपोर्टिंग देनी होगी.
साल 2024 में भारतीय क्रिप्टो मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. साल के आखिर कुछ महीनों में क्रिप्टो बाजार काफी वोलटाइल रहा. यूएस इलेक्शन के रिजल्ट के बाद क्रिप्टो बाजार में शानदार रैली देखी गई. हालांकि उससे पहले काफी डाउनफॉल भी मार्केट के देखना पड़ा.
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी और NFT को वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के रूप में कैटेगराइज किया गया है, और इस शब्द को परिभाषित करने के लिए आयकर अधिनियम में धारा 2(47A) को जोड़ा गया था. VDA का मतलब सभी प्रकार की क्रिप्टो संपत्ति है, जिसमें NFT, टोकन और क्रिप्टोकरेंसी शामिल हैं, लेकिन उनमें गिफ्ट कार्ड या वाउचर शामिल नहीं होंगे. वर्तमान में भारत में क्रिप्टोकरेंसी और NFT अनरेगुलराइज हैं, जिसमें कैपिटल गेन पर 30% का हाई टैक्स और सोर्स पर अतिरिक्त 1% टैक्स कटौती (TDS) है.
Read More at www.zeebiz.com