these upi transactions will stop working from today due to new order

UPI पेमेंट ऐप यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. आज से कोई UPI ऐप ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर यूज नहीं कर पाएगी. ऐसा करने पर आज से पेमेंट होना बंद हो जाएगी. अगर कोई ऐप स्पेशल कैरेक्टर वाली ट्रांजेक्शन ID जनरेट करेगी तो सेंट्रल सर्वर उस पेमेंट को रिजेक्ट कर देगा. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह सर्कुलर बिजनेस यूजर्स के लिए जारी किया था, लेकिन आम लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा. 

क्यों लिया गया यह फैसला?

NPCI UPI ट्रांजेक्शन ID जनरेट करने की प्रोसेस को स्टैंडर्ड बनाना चाहता है. इसके अलावा इससे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म की सेफ्टी भी बढ़ेगी. इसलिए उसने सभी कंपनियों से ट्रांजेक्शन ID में केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर यूज करने के आदेश दिए हैं. आज से ये आदेश लागू हो जाएंगे. अगर कोई ऐप आज से इन आदेशों का पालन नहीं करेगी तो वह UPI के पेमेंट प्रोसेस नहीं कर पाएगी. NPCI पिछले काफी समय से इस दिशा में प्रयास कर रहा है. 

पहले जारी हुए थे ये आदेश

NPCI ने पहले भी इस प्रोसेस को स्टैंडर्ड बनाने के लिए आदेश जारी किए थे. बीते साल मार्च में आए आदेशों में ट्रांजेक्शन ID को 35 कैरेक्टर में बनाने की बात कही गई थी. इससे पहले ट्रांजेक्शन ID में 4 से लेकर 35 कैरेक्टर तक होते थे. इसे देखते हुए 35 कैरेक्टर की ID जनरेट करने की बात कही गई थी. 

डिजिटल पेमेंट में UPI का बोलबाला

देश में डिजिटल पेमेंट में UPI का बोलबाला है. भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी कुल 34 प्रतिशत थी, जो अब दोगुना से अधिक बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई है. यानी देश में 83 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट UPI से होती है. बाकी 17 प्रतिशत में NEFT, RTGS, IMPS, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से होने वाली सारी ट्रांजेक्शन्स आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें-

FBI ने जारी की वॉर्निंग, अगर मेल या मैसेज में दिखें ये दो शब्द तो हो जाएं सावधान, स्कैमर्स कर सकते हैं बड़ा नुकसान

Read More at www.abplive.com