Sasaram Railway Station Video Viral: यूपी के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने के लिए बिहार के लोगों को खासी परेशानी हो रही है. भीड़ को देखते हुए ट्रेन में बैठे लोग अंदर से गाड़ी का दरवाजा भी नहीं खोल रहे हैं, जिस वजह से कई लोग टिकट रहते हुए भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं. इस बीच सासाराम के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक स्टील के डस्टबिन से कुंभ स्पेशल ट्रेन के बंद दरवाजे को तोड़ रहा है. चूंकि यह वायरल वीडियो है. इस लिए एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. हालांकि ये वीडियो सासाराम स्टेशन का ही है.
28 जनवरी का बताया जा रहा वायरल वीडियो
इस संबंध में सासाराम के आरपीएफ (RPF) ने एक एफआईआर दर्ज की है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है. दर्ज एफआईआर के अनुसार यह वायरल वीडियो 28 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें प्लेटफार्म संख्या-2 पर एक युवक स्टील के डस्टबिन के डब्बे से रेलवे के एसी कोच का दरवाजा पर प्रहार कर उसे तोड़ रहा है. इस दौरान दरवाजे का कांच टूट गया है. वीडियो में युवक को डस्टबिन के डब्बे से दरवाजे पर जोर से प्रहार करते हुए देखा जा सकता है.
सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के दरवाजे को नुकसान पहुंचाने का वीडियो वायरल होना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. फिलहाल, आरपीएफ ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के नहीं खुल रहे दरवाजे
यह वीडियो वायरल होने के बाद से सासाराम रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के दरवाजे नहीं खुलने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सासाराम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Pragati Yatra: बिहार में प्रगति यात्रा के दौरान अब तक 168 परियोजनाओं की हुई घोषणा, चुनाव से पहले ‘मिशन मोड’ में सरकार
Read More at www.abplive.com