Dhanu Rashifal February 2025: धनु राशि वालों के लिए फरवरी 2025 का महीना बढ़िया रहने वाला है. धन का लाभ होगा. नौकरी पेशा वालों के करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं धनु राशि (Sagittarius Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना.
धनु राशि फरवरी 2025 मासिक राशिफल (Sagittarius February 2025 Rashifal)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):
- सप्तम भाव के देव बुध 10 फरवरी तक द्वितीय भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे पार्टनरशिप बिजनेस में आपका प्रतिशत बढ़ सकता है. 23 फरवरी तक मंगल सप्तम भाव में वक्री रहेंगे जिससे मार्केट में कॉम्पिटिटर्स के द्वारा आपकी इमेज डाउन की जा सकती है.
- एकादश भाव के देव शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे पेट फूड स्टोर, इंटीरीयर डिजाइनिंग, ज्वेलरी, कार्ड प्रिटिंग एंसेस्ट्रल बिजनेस से आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है.
- 04 फरवरी से षष्ठ भाव में गुरु मार्गी होगे व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे बिजनेस में लीगल एडवाइजर की सलाह से बिजनेसमैन को धन लाभ होगा. 11 से 26 फरवरी तक बुध तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नई टेक टीम की एंट्री बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा करेंगी.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):
- महीने की शुरुआत से 11 फरवरी तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालो को स्वयं को अपडेट रखना जो उनको अन्य स्टॉफ से आगे रखेगा. 11 से 26 फरवरी तक बुध तृतीय भाव में रहते दशम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे जिससे एम्प्लॉइड पर्सन के जॉब पर बात आ सकती है.
- 04 फरवरी से गुरु षष्ठ भाव में मार्गी होगे व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर की खुशखबरी मिल सकती है. 12 से 26 फरवरी तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन की कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें प्रॉजेक्ट हेड बनाया जा सकता है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):
- तृतीय भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे घर के डेकोरेशन एंड रिनोवेशन कराने की प्लानिंग बन सकती है. 23 फरवरी तक सप्तम भाव में मंगल वक्री रहेंगे जिससे मैरिड लाइफ में किसी तीसरे के आने से रिश्तों में दरार आ सकती है.
- चतुर्थ भाव में शुक्र उच्च के होकर मालव्य योग बना रहे हैं व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे संतान से गुड न्यूज मिल सकती है. मंगल-गुरु का 2-12 का सम्बध रहने से घर के किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):
तृतीय भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से र्स्पोट्स पर्सन का किसी बड़े इवेंट के लिए चयन हो सकता है. पंचम भाव के देव मंगल 23 फरवरी तक सप्तम भाव में वक्री रहेंगे जिससे घर से दूर रह रहे कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स ट्रांसपोर्टेशन की समस्या को लेकर परेशान रहेंगे. 04 फरवरी से गुरु षष्ठ भाव में मार्गी होंगे व गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थियों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):
षष्ठ भाव के लॉर्ड शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे सेहत को लेकर आप एक्टिव रहेंगे. दशम भाव में विराजित केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से संतान की सेहत को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे. 11 से 26 फरवरी तक बुध तृतीय भाव में रहेगे जिससे ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो सकती है.
धनु राशि वालों के लिए उपाय (Sagittarius Rashi 2025 Upay)
02 फरवरी बसंत पंचमी पर- मां सरस्वती को चने की दाल और केले का भोग लगाएं. ऊँ हृी वाग्देव्यै नमः मंत्र का जाप करें.
26 फरवरी महाशिवरात्रि पर- शिवलिंग पर गन्ने का रस और हल्दी चढ़ाते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. गरीबों को वस्त्र और खाद्य सामग्री दान करें.
ये भी पढ़ें: Scorpio Monthly Horoscope February 2025: वृश्चिक राशि फरवरी मासिक राशिफल 2025, लग्जरी लाइफ में होगा इजाफा
Read More at www.abplive.com