GB Logistics Commerce Listing: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स लिमिटेड की 31 जनवरी को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को निराश किया। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 102 रुपये से 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 81.60 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 77.55 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।
कंपनी का 25.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 जनवरी को खुला था और 28 जनवरी को बंद हुआ। इस बीच यह 184.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 25.1 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 543.55 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 121.88 गुना भरा। इश्यू में केवल 24.58 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO से पहले जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स ने एंकर इनवेस्टर्स से 7.14 करोड़ रुपये जुटाए।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत एन लखानी का कहना है कि कंपनी इस IPO से हासिल इनकम का इस्तेमाल कर्ज की अदायगी, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, ट्रक चेसिस और ट्रक बॉडी की खरीद पर खर्च के लिए और सामान्य कंपनी जरूरतों के लिए करेगी।
H.M. Electro Mech IPO Listing: निवेशकों को लगा झटका, शेयर महज 8% प्रीमियम पर लिस्ट
GB Logistics Commerce की वित्तीय स्थिति
कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 115.62 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 4.86 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अप्रैल-सितंबर 2024 अवधि में जीबी लॉजिस्टिक्स का रेवेन्यू 50.85 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.53 करोड़ रुपये रहा था। उधारी 20.07 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com