Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के इंतजामों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ में फंसे लोगों को तत्काल राहत दिए जाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने पांच सुझाव भी दिए हैं और जगह-जगह फंसे लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने को कहा है.
सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने के पांच सुझाव दिए और लिखा-
‘उप्र सरकार को महाकुंभ में फँसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव.
– भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए.
– प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में फँसे लोगों तक पहुँचाने की व्यवस्था हो.
– महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फँसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
– दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए.
– लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को दिए सुझाव
अखिलेश यादव ने आगे लिखा- जहां हजारों करोड़ रुपये प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं. वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है?
उप्र सरकार को महाकुंभ में फँसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव :
– भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए।
– प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाक़ों में फँसे…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2025
अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सधे हुए अंदाज में सवाल उठाते हुए घेर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने यूपी की जनता और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए रास्ते में फंसे लोगों को भोजन-पानी मुहैया कराने की अपील की थी. वहीं गुरुवार को जब उनसे पूछा गया कि क्या वो महाकुंभ में घायल हुए लोगों से मिलने जाएंगे तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया था कि अगर मैं घायलों को अस्पताल में देखने गया तो ये कहा जाएगा कि हम महाकुंभ के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. इसलिए वो घायलों से नहीं मिलेंगे.
महाकुंभ हादसा: भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी, पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव
Read More at www.abplive.com