Priyanka Chopra Jonas get 30 crore fees for SS Rajamouli film becomes highest paid Indian actress of all time

Priyanka Chopra Fees For SSMB29: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से हिंदी फिल्मों से दूर हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार 2019 की फिल्म द स्काई इज पिंक में दिखाई दी थीं. अब वे 6 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका ने हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म साइन की है. इसके लिए उन्होंने तगड़ी फीस वसूली है जिसके बाद वे भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 साइन कर ली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 30 करोड़ रुपए की मोटी रकम बतौर फीस चार्ज की है. इस फीस के साथ प्रियंका ने भारत में सबसे ज्यादा रकम वसूलने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है.

SSMB29 की स्टार कास्ट
एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू दिखाई देंगे. इसके अलावा खबर है कि फिल्म में जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन अब्राहम ने राजामौली की फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन को रिप्लेस किया है. इस फिल्म के जरिए जॉन और प्रियंका 17 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इससे पहले दोनों 2008 की फिल्म दोस्ताना में साथ नजर आए थे.

टॉप 5 हाइएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका अपनी फिल्मों के लिए 15-30 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. तीसरे नंबर पर 15 से 27 करोड़ की फीस के साथ कंगना रनौत हैं. 15 से 25 करोड़ की रकम के साथ कैटरीना कैफ चौथे नंबर पर और 10 से 20 करोड़ रुपए की फीस के साथ आलिया भट्ट इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: राशी थडानी ने मां रवीना टंडन संग किए द्वारकाधीश के दर्शन, देखें तस्वीरें

Read More at www.abplive.com