रात के अंधरे में सेना के हेलिकॉप्टर से टकराई पैसेंजर्स से भरी फ्लाइट, इलाका धुआं-धुआं, देखिए वीडियो

अमेरिकी का वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच आसमान में ही टक्कर हो गई. हवा में हुई इस दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर और विमान दोनों नदी में जा गिरे. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो काफी खौफनाक है. अलजजीरी की पत्रकार ने यह वीडियो शेयर किया है. 

एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान एयरलाइंस का यात्री विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इस दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. अमेरिकन एयरलाइंस का जो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसमें 60 यात्री सवार थे. फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.

मेरिका के गृह मंत्री के अनुसार वाशिंगटन डीसी के निकट विमान दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपर ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है.

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)

Read More at www.abplive.com