कभी नहीं सूखेगा मनी प्लांट, घर पर उगाने के लिए इस तरीके का करें इस्तेमाल

हरा-भरा मनी प्लांट उगाने का तरीका

Image Source : SOCIAL
हरा-भरा मनी प्लांट उगाने का तरीका

हरा-भरा मनी प्लांट देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। क्या आप जानते हैं कि अगर मनी प्लांट को सही तरीके से न लगाया जाए, तो वो बहुत जल्दी सूख सकता है। अगर आप एक हेल्दी मनी प्लांट उगाना चाहते हैं, तो आपको इस पौधे को लगाते समय कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। आइए मनी प्लांट को घर पर सही तरीके से उगाना सीखते हैं।

मिट्टी में कैसे लगाएं मनी प्लांट?

सबसे पहले गमले में मिट्टी के साथ कोकोपीट मिक्स कर खाद तैयार कर लीजिए। कटिंग को लगाते समय ध्यान रहे कि पत्ती वाला हिस्सा मिट्टी के ऊपर होना चाहिए। आपको हर रोज उतना ही पानी डालना है, जिससे पौधे की मिट्टी गीली हो जाए। आपको इस पौधे को किसी ऐसी जगह पर रखना है, जहां पर डायरेक्ट धूप आती हो।

पानी में मनी प्लांट कैसे लगाएं?

इस पौधे को पानी में लगाने के लिए आपको दो-तीन नोड वाली कटिंग लेनी चाहिए। आपको बोतल में उतना ही पानी भरना है, जिससे इस पौधे का निचला हिस्सा पानी में डूबा रहे। अगर पानी खारा होगा, तो आपका पौधा जल्दी खराब हो जाएगा। इसलिए अगर आप चाहें तो फिल्टर्ड वॉटर भी यूज कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पौधे को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां पर डायरेक्ट धूप न आए और वेंटिलेशन अच्छा हो।

गौर करने वाली बात

पौधे की उम्र को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सूखे या फिर खराब पत्तों को सावधानी से हटाते रहना है। अगर आपने पानी में इस पौधे को लगाया है, तो मनी प्लांट को घना और लंबा बनाने के लिए हर दो से तीन हफ्तों में इसका पानी बदलते रहें। वहीं, अगर आपने मिट्टी में मनी प्लांट लगाया है, तो महीने में एक बार खाद जरूर बदलें। पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए आपको केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in