Murae Organisor के शेयरों में करीब 5% की तेजी, इस खबर के बाद बढ़ी खरीदारी – murae organisor ltd share price reports stellar q3 fy25 results revenue profit eps jumps

फार्मा सेक्टर की कंपनी Murae Organisor के शेयरों में आज 29 जनवरी को 4.79 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.97 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 183.11 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3.03 रुपये और 52-वीक लो 1.04 रुपये है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 384.3 फीसदी बढ़कर ₹281.04 करोड़ हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹58.00 करोड़ था। तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में भी शानदार बढ़ोतरी देखी गई और यह 344.3 फीसदी की बढ़त के साथ 4.01 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछली सितंबर तिमाही में यह 0.90 करोड़ रुपये था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) बढ़कर ₹5.26 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही के ₹1.12 करोड़ से 368.5 फीसदी अधिक है। अर्निंग पर शेयर (EPS) में भी पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹0.01 से बढ़कर ₹0.06 हो गई।

Murae Organisor कई इंडस्ट्रीज जैसे एग्रीकल्चर, पशु चारा, फर्टिलाइजर्स, केमिकल और गोल्ड के क्षेत्र में इनोवेशन और एक्सीलेंस लाने के लिए कमिटेड है। कंपनी क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करते हुए ऐसे प्रभावी सॉल्यूशन प्रदान करना चाहती है, जो इंडस्ट्री ग्रोथ में मदद करें और बदलती जरूरतों को पूरा करें।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com