कोट-जैकेट साफ करने का आसान तरीका, ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं!

घर पर कोट-जैकेट साफ करने का तरीका

Image Source : FREEPIK
घर पर कोट-जैकेट साफ करने का तरीका

कोट-जैकेट को साफ करना वाकई में काफी ज्यादा मेहनत का काम है। यही वजह है कि अक्सर लोग कोट-जैकेट को घर पर साफ करने की जगह ड्राई क्लीनिंग के लिए भेज देते हैं। लेकिन अगर आप ड्राई क्लीनिंग पर ज्यादा पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं, तो घर पर कुछ टिप्स की मदद से आसानी से कोट या फिर जैकेट को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…

कारगर साबित होगा बेकिंग सोडा

कोट या फिर जैकेट या फिर सर्दियों के मौसम में पहने जाने वाले हैवी कपड़ों की साफ-सफाई के लिए आपको बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए। अब आप इस पेस्ट को इस्तेमाल कर कोट या फिर जैकेट पर लगे दाग-धब्बों को आसानी से हटा सकते हैं। इस पेस्ट को कोट-जैकेट पर लगे दाग के ऊपर अप्लाई करें और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

फॉलो करें ये प्रोसीजर

अब आपको हल्के गर्म पानी या फिर ठंडे पानी में किसी भी माइल्ड डिटर्जेंट को मिक्स करना है। इस पानी में आप अपने कोट या फिर जैकेट को धो सकते हैं। अपने कोट या फिर जैकेट को धोते समय ज्यादा जोर से रगड़ने की जगह आपको इन्हें हल्के हाथों से रगड़कर धोना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको जैकेट या फिर कोट को सुखाने के लिए छाया और हवादार जगह को चूज करना चाहिए। ध्यान रहे कि आपको जैकेट या फिर कोट को उल्टा करके सुखाने के लिए डालना है।

गौर करने वाली बात

जैकेट या फिर कोट को सुखाने के लिए तेज धूप में डालने से बचना चाहिए। इस प्रोसीजर को फॉलो करने से पहले आपको अपनी जैकेट या फिर अपने कोट पर लिखे हुए साफ-सफाई के इंस्ट्रक्शन को पढ़ना नहीं भूलना चाहिए। जैकेट या फिर कोट को प्रेस करते समय कम गर्मी वाले ऑप्शन को चूज करें या फिर आप स्टीम आयरन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in