BTST/STBT Calls: आज 29 जनवरी को सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 632 प्वाइंट चढ़कर 76 हजार 533 पर बंद हुआ। निफ्टी 206 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 163 पर बंद हुआ। आज FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में खरीदारी नजर आई। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Havells
प्रकाश गाबा ने गुरुवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए हैवेल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1529 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1560 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1515 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Shriram Finance
मानस जायसवाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए श्रीराम फाइनेंस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 553 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 574 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 544 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Cummins India
राजेश सातपुते ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए कमिंस इंडिया में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2845 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2920 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2820 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Technical View: 23,400 के ऊपर क्लोजिंग पर ही निफ्टी में आगे की तेजी संभव, जानें बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का BTST कॉल – Ujjivan Small Finance Bank
आशीष कयाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 33.65 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 36 रुपये के अपसाइड लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 32.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का BTST कॉल – SRF
चंदन तापड़िया ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसआरएफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2670 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2740 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2610 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com