Crypto Market in Red before Federal Reserve Meeting on Interest Rate, Bitcoin Price More than USD 1,02,700

अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में बदलाव को लेकर Federal Reserve की मीटिंग से पहले क्रिप्टो मार्केट में बुधवार को गिरावट थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस लगभग 0.10 प्रतिशत घटकर लगभग 1,02,740 डॉलर पर था। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में कमी होने की कम संभावना है। इससे क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। 

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 1.70 प्रतिशत से अधिक की गिरावट थी। इस रिपोर्ट को प्रकाशित किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर Ether का प्राइस लगभग 3,144 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। Ether के लिए बड़ा रेजिस्टेंस 3,500 डॉलर पर है। गिरावट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Solana, XRP, Cardano और Polkadot शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक प्रतिशत से ज्यादा घटकर लगभग 3.48 लाख करोड़ डॉलर पर था। अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसीज के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान Bitcoin का रिजर्व और क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनाने का संकेत दिया था। हालांकि, बिटकॉइन का रिजर्व बनाने की इस योजना पर फेडरल रिजर्व ने असहमति जताई थी। हाल ही में बिटकॉइन ने 1,09,200 डॉलर से अधिक का हाई लेवल बनाया था। 

इस महीने की शुरुआत में ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद पहले संबोधन में क्रिप्टो का कोई जिक्र नहीं होने से इस मार्केट में गिरावट हुई थी। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बताया  है कि क्रिप्टोकरेंसीज के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स बनाई गई है। अमेरिका की पिछली सरकार ने क्रिप्टो से जुड़ी बहुत सी फर्मों के खिलाफ रूल्स के उल्लंघन का आरोप लगाकर कार्रवाई की थी। इन फर्मों में Coinbase और Kraken शामिल थी। हालांकि, इन फर्मों ने रूल्स के उल्लंघन के आरोप को गलत बताया था। इस सेगमेंट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। 

पिछले कुछ सप्ताह में सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy ने बड़ी संख्या में Bitcoin खरीदे हैं। बिटकॉइन का इस्तेमाल रूस की कंपनियां विदेश से कारोबार में कर रही हैं। रूस की सरकार ने कानून में बदलाव कर पश्चिमी देशों की पाबंदियों से निपटने के लिए क्रिप्टोकरेंसीज के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। रूस के प्रेसिडेंट Vladimir Putin ने कहा था कि अमेरिका की मौजूदा सरकार अमेरिकी डॉलर का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर इसकी भूमिका को घटा रही है। 

 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Demand, Bitcoin, Market, Donald Trump, Investors, Government, America, Ether, Rules, Federal Reserve, MicroStrategy, Purchase, Litecoin, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com