शामली: मकान की छत पर खेल रहे कक्षा 2 के छात्र की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शामली।  कैराना कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान में अपने मकान की तीसरी मंजिल की छत से गिरकर कक्षा दो के छात्र आकिब की मौत हो गई। बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है।

मोहल्ला कुरैशियान निवासी साजिद कुरैशी की पंजाब के लुधियाना में कपड़े की दुकान है। साजिद का बड़ा बेटा 12 वर्षीय आकिब बुधवार को ही पंजाब से वापस आया था। सोमवार शाम करीब 6.30 बजे आकिब अपने मकान की तीसरी मंजिल पर खेल रहा था। साजिद ने बताया कि तीसरी मंजिल पर छत के जाल में कुछ स्थान खाली था, जिस पर बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक की तिरपाल डाल रखी थी। आकिब खेलते हुए जाल के ऊपर चला गया। जैसे ही उसने तिरपाल के ऊपर पैर रखा तो वह तीन मंजिल से नीचे आकर गिरा। आकिब को शामली डाक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

आकिब मोहल्ले में स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता था। आकिब का एक भाई व दो बहनें हैं। मौत पर उसके पिता साजिद व मां का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं बालक की मौत पर पूरे मोहल्ले में शोक छाया हुआ है।

Read More at www.asbnewsindia.com