Mauni Amavasya 2025 Daan: मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. साल 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार के दिन पड़ रही है. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार इस दिन सुबह 08:21 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा. 29 जनवरी को आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्धि योग का साथ मिलेगा. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. जरुरतमंदों को दान देना इस दिन शुभ और फलदायी माना गया है. आइये जानते हैं मौनी अमावस्या के दिन राशि अनुसार किन चीजों का दान करें.
राशि अनुसार दान (Donate According to Zodiac Signs)-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले मौनी अमावस्या के दिन तांबे के बर्तन में जल भरकर दान करें.
वृष राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले तिल का दान करें. साथ ही तिल से बने लड्डू का दान कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों को मौनी अमावस्या के दिन गुड़ का दान करें. ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले जरुरतमंदों को ऊनी कपड़ों का दान करें.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले कंबल और अन्न का दान करें. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले मौनी अमावस्या के दिन पुस्तकों का दान करें, साथ स्टेशनरी का सामान जरुरतमंद बच्चों को दें.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले इस दिन जरुरतमंदों को भोजन कराएं, ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-वृ्श्चिक राशि वाले मौनी अमावस्या के दिन तिल, तेल, आटा, चावल का दान करें.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले इस दिन दूध या दूध से बनी मिठाई का दान करें.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वाले घी और आटे का दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वाले इस दिन जरुरतमंदों को कपड़ों का दान करें. ऐसा करना शुभ होता है.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वाले इस दिन गुड़ का दान करें. ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
Ank Jyotish: हनुमान जी इस डेट में जन्मे लोगों पर बरसाते हैं विशेष कृपा, नहीं आने देते हैं भक्तों पर कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com