Swiggy Share Price: तीन दिनों में 12% की गिरावट, आईपीओ प्राइस से भी नीचे आया स्विगी का शेयर – swiggy share price fall below ipo price after third straight day of losses

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन बिकवाली का दबाव है। इन तीन दिनों में यह करीब 12 फीसदी टूटकर आज इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गया। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 390 रुपये भाव पर जारी हुए थे और आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 5.01 फीसदी टूटकर 389.25 रुपये के भाव तक आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी हुई और शेयर रिकवर हुए लेकिन अब भी यह निगेटिव जोन में बना हुआ है। फिलहाल यह 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 405.40 रुपये के भाव पर है।

रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 34 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। 23 दिसंबर 2024 को यह 617.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 13 नवंबर 2024 को एंट्री हुई थी। इसे कवर करने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और तीन ने सेल रेटिंग दी है।

Swiggy की गिरावट का Zomato से है कनेक्शन

स्विगी के शेयरों में गिरावट का कनेक्शन जोमैटो से है। जोमैटो ने जब से दिसंबर तिमाही के नतीजे आए हैं, इसके शेयर तो दबाव में हैं ही, स्विगी भी साथ भी बिकवाली के दबाव से जूझ रहा है। जोमैटो ने फूड डिलीवरी के कोर बिजनेस में सुस्ती की बात कही है और साथ ही यह भी कहा कि ब्लिंकिट के 2 हजार डार्क स्टोर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आक्रामक रुझान के चलते नियर टर्म में यह घाटे में बनी रह सकती है। इसने जोमैटो को तोड़ दिया, साथ ही स्विगी को भी। स्विगी ने अभी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं।

जोमैटो के शेयरों की क्या है हालत

जोमैटो की बात करें तो इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर 2.30 फीसदी की बढ़त के साथ ₹210.90 पर हैं। इंट्रा-डे में यह 2.43 फीसदी उछलकर 211.15 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि रिकॉर्ड हाई से यह करीब 31 फीसदी डाइनसाइड है। पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को यह 304.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। एक साल पहले 29 जनवरी 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 132.40 रुपये पर था।

Zomato Q3 Results: दिसंबर तिमाही में जोमैटो को तगड़ा झटका, मुनाफा 57% घटा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com