
अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार हनुमान जी का प्रिय मूलांक (Mulank) है 9. 9 अंक के स्वामी ग्रह हैं मंगल (Mars). मंगल ग्रह (Mars Planet) का संबंध बजरंगबली से हैं. जिन लोगों का जन्म इन डेट्स पर होता है उन लोगों पर हनुमान जी की कृपा और हमेशा बनी रहती है. साथ ऐसे लोगों के सिर पर हनुमान जी का हाथ रहता है.

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह के 9, 18 आ 27 तारीख को होता है उन लोगों का मूलांक होता है 9. यानि 1+8= 9 ऐसे ही 2+7=9. इन तीनों ही तारीखों में जन्में लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.

साथ ही 9 मूलांक वाले लोग बहुत शक्तिशाली और निडर भी होते हैं. अगर आपका भी मूलांक 9 है या आपका भी जन्म 9, 18 या 27 को हुआ है तो आप भी मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना जरुर करें. इस दिन पूरी निष्ठा के साथ हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

9 मूलांक वालों को कभी किसी व्यक्ति का भय नहीं होता. ऐसे लोग बहुत सहासी होते हैं. हर काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा करते हैं और अच्छे पदों पर कार्य करते हैं. 9 मूलांक वालों पर मंगल ग्रह का प्रभाव देखा जाता है.

अगर आप भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो मंगलवार और शनिवार के दिन नियमित रुप से हनुमान चालीसा का पाठ करें

हनुमान जी की पूजा को नियमित रुप से पूरे अनुशासन के साथ करें. हनुमान जी को मंगलवार के दिन बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं.
Published at : 28 Jan 2025 08:40 AM (IST)
अंक शास्त्र फोटो गैलरी
अंक शास्त्र वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com