AK Sharma Unveiled The Monthly Magazine ‘Swachhta Times’ Of The Urban Development Department

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने नगर विकास विभाग के वार्षिक कैलेंडर और मासिक पत्रिका ‘स्वच्छता टाइम्स’ (Swachhta Times) का अनावरण किया। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि नगर विकास विभाग के वार्षिक कैलेंडर में विभाग द्वारा महाकुम्भ में किये गए कार्यों और दी गयी सुविधाओं का संक्षिप्त परिचय के साथ विभाग की विभिन्न विकास परक योजनाओं में हो रहे कार्यों को प्रदर्शित गया है।

वहीं मासिक पत्रिका ‘स्वच्छता टाइम्स’ का जनवरी माह का अंक महाकुम्भ 2025 पर आधारित है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता टाइम्स’ पत्रिका की शुरुआत इस आशय से की गयी थी, कि स्वच्छता के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को प्रदर्शित किया जा सके और इस महती कार्य में सहयोग दे रहे कर्मियों व संस्थाओं की प्रशंसा की जा सके।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने मासिक पत्रिका ‘स्वच्छता टाइम्स’ के संकलन, संचालन और प्रकाशन में योगदान दे रहे सभी कार्मिकों को शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा, स्वच्छता टाइम्स का जनवरी माह का अंक महाकुम्भ पर आधारित है, जो कि बहुत ही प्रेरणादाई है। महाकुंभ को स्वच्छ, सुन्दर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों से सम्बंधित जानकारी इस अंक में प्रदर्शित की गयी है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि महाकुम्भ में करोड़ों लोगों का आगमन देश ही नहीं, विश्व भर से हो रहा है। सभी ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्वच्छता के साथ ही पूरे प्रयागराज की सुन्दरता की प्रशंसा की है। पत्रिका में संतों और श्रद्धालुओं की प्रविष्टियां भी अंकित की गयी हैं, जिसमें उन्होंने स्वच्छ, सुन्दर और प्लास्टिक मुक्त आयोजन की प्रशंसा करते हुए महाकुम्भ में वैश्विक आह्वान भी किया है।

उन्होंने (AK Sharma) वार्षिक कैलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कैलेंडर नगर विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं मिशन की संक्षिप्त जानकारी का संग्रह है।

कैलेंडर में आकांक्षी नगर योजना, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय परिवहन योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना आदि के अंतर्गत हो रहे कार्यों के संक्षिप्त विवरण एवं उद्देश्यों को दर्शाया गया है। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों समेत प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें भी दी हैं।

Read More at www.newsganj.com