मंडे टेस्ट में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स पास हुई या फेल, जानें टोटल कलेक्शन

Sky Force Box Office Day 4: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की एरियल एक्शन फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और वीकेंड में भी जलवा बरकरार रखा. मूवी में सारा अली खान और निमरत कौर भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. आइये जानते हैं मंडे टेस्ट में यह फेल हुई या पास.

स्काई फोर्स ने कमाए इतने करोड़

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर की ओर से निर्देशित स्काई फोर्स ने ओपनिंग डे पर जहां 12.25 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन इसने 22 करोड़, तीसरे दिन 28 करोड़ का कलेक्शन किया. अब 27 जनवरी यानी सोमवार को फिल्म ने सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 2.24 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 64.49 करोड़ हो गया है.

स्काई फोर्स का कलेक्शन

  • Sky Force Box Office Collection Day 1- 12.25 करोड़
  • Sky Force Box Office Collection Day 2- 22 करोड़
  • Sky Force Box Office Collection Day 3- 28 करोड़
  • Sky Force Box Office Collection Day 4- 2.24 करोड़

Sky Force Total Collection- 64.49 करोड़

क्या है स्काई फोर्स की कहानी

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की ओर से निर्देशित, स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और शरद केलकर भी प्रमुख भूमिका में हैं. इसमें निम्रत कौर का कैमियो भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- Sky Force Box Office Collection Day 3: रविवार को अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हिट हुई या फ्लॉप? जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई

Read More at www.prabhatkhabar.com