Delhi Election Commission seeks report from Haryana government on CM Atishi AAP allegation on BJP of polluting Yamuna water

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई फिलहाल यमुना के पानी पर केंद्रित हो गई है. मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर यमुना का पानी दूषित करने का आरोप लगा चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखा थी. वहीं अब सीएम आतिशी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.

चुनाव आयोग ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब के सीएम की ओर से एक ज्ञापन मिला, इसमें आरोप लगाया है कि हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है. आयोग ने हरियाणा सरकार को कल (28 जनवरी) दोपहर 12 बजे तक मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है.

सीएम आतिशी ने लगाया था आरोप
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाया है. सीएम आतिशी ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार जानबूझकर फैक्टरी का प्रदूषण यमुना में डाल रही है जिसकी वजह से यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन बड़े ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.

हरियाणा सरकार ने मिलाया जहर- केजरीवाल
सीएम आतिशी के अलावा पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, “यमुना में पानी हरियाणा से दिल्ली आता है और वहां की बीजेपी सरकार ने इसमें जहर मिला दिया. दिल्ली जल बोर्ड ने सतर्कता बरती, अगर सतर्क नहीं रहते तो दिल्ली में नरसंहार हो सकता था. दिल्ली में अराजकता पैदा करने के लिए ऐसा किया गया. चुनाव आयोग को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए.”

हरियाणा के मुख्यमंत्री का आया जवाब
वहीं आम आदमी पार्टी के आरोप पर हरियाणा सरकार ने जवाब दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आदत है आरोप लगाकर भाग जाना. केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन  यमुना को साफ नहीं कर सके. मैंने क्वालिटी चेक कराने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल का गंभीर आरोप, ‘हरियाणा सरकार ने यमुना में मिलाया जहर’

Read More at www.abplive.com