“72 रन की पारी, 10 शतक पर भारी”, तिलक वर्मा की मैच जिताऊ 72 रन की पारी ने लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर जीते दिल

25 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का प्रदर्शन शानदार रहा। अंग्रेजी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तिलक वर्मा की इस बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर जंक वाहवाही हुई। 

जोस बटलर ने खेली कप्तानी पारी 

tilak varma

शनिवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इंग्लैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस दौरान जोस बटलर के बल्ले से 30 गेंदों में  दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन निकले। उनके अलावा कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। हैरी ब्रुक और लियम लिविंगस्टोन 13-13 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। जेमी स्मिथ ने 22 रन, ब्राइडन कार्स ने 31 रन, जोफ्रा आर्चर ने 12 रन और आदिल राशिद ने 10 रन का योगदान दिया। 

तिलक वर्मा ने खेली तूफ़ानी पारी 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज पांच रन और अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा। वह सात गेंदों में 12 रन बनाने में सफल रहे। इन तीनों बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बाद तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और छक्के-चौकों की बरसात करते हुए विनिंग पारी खेली। 55 गेंदों में वह चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बना पाए। उनकी इस पारी के बूते भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में निर्धारित लक्ष्य अपने नाम किया और 2 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद क्रिकेट फैंस तिलक वर्मा की तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। 

तिलक वर्मा की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित-विराट-बुमराह या शमी नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा जीत का X-फैक्टर, जहीर खान ने किया खुलासा’

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4,4…. रणजी में फ्लॉप हुए रोहित-यशस्वी को रूतुराज गायकवाड़ ने दिखाया आईना, गेंदबाजों खूब पीट ठोक डाले इतने रन

Read More at hindi.cricketaddictor.com