तलने से कुकिंग ऑयल में जम गई है गंदगी तो ऐसे करें मिनटों में साफ, दोबारा कर सकते हैं इस्तेमाल

खाना पकाने के तेल को कैसे शुद्ध करें

Image Source : SOCIAL
खाना पकाने के तेल को कैसे शुद्ध करें

पूड़ी या भजिया तलने के लिए ज़्यादा तेल का इस्तेमाल करना पड़ता है.ऐसे में कई बार तेल में पूरी या पकवान समेत दूसरी चीजें तलने से तेल में कई टुकड़े और गंदगी जम जाती हैं। लेकिन बहुत से लोगों को तेल को दोबारा साफ नहीं कर पाते हैं और उसे फेंक देते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कुकिंग ऑयल (how to clean used oil at home) में जमी इस गंदगी को कैसे साफ़ करें।

कैसे करें तेल को दोबारा से साफ:

तेल में जमी गन्दगी को साफ़ करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच अरारोट डालें। अब उस बाउल में 4 चम्मच पानी डालें और एक स्मूथ पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को तेल वाले बाउल में मिक्स करें। अब गैस ऑन करें और उस पर कड़ाही रखें। अब इस कड़ाही में ये तेल डालें। अब आप सोच रहे होंगे कि हमने तेल में पानी का घोल डाला है तो तेल के तड़कने की आवाज़ आएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा।

दरअस,  हमने घोल में जो अरारोट मिलाया है वो पानी और तेल में जमी गंदगी को अब्सॉर्ब कर लेगा और धीरे धीरे गुठले के रूप में बदल जाएगा। कुछ देर बाद आरारोट लम्पस फॉर्म में बन जाएगा और वो तेल की गंदगी को भी सोखेगा। 10 मिनट बाद गैस बंद कर देंगे। जब तेल ठंडा हो जायेगा तब उसे छान लेंगे। आप देखेंगे तेल एकदम साफ़ हो जायेगा और उसका नेचुरल कलर भी फेड नहीं होगा और आप इसे खाना बनाने में फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान:

  • तेल को 2 बार से ज़्यादा इस्तेमाल करने से बचें।

  • आप ज़्यादा से ज़्यादा तेल को दो बार ही फ्राई करें। 

  • ज़्यादा बार इस्तेमाल किये गए तेल में बना खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

  • ज़्यादा जले हुए तेल का इस्तेमाल करने से आप दिल से जुड़ी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। 

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in