Basant Panchami 2025 Outfit Unique Yellow Outfits Ideas

Basant Panchami 2025 Outfit: बसंत पंचमी आने में बस कुछ दिन ही बाकी है. इस शुभ अवसर पर लोग अक्सर पीले रंग की कपड़े पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं. खासकर लड़कियां या महिलाएं इस दिन के लिए पीले रंग की कपड़े बनवाती हैं. आज हम आपको इससे जुड़े कुछ ऐसे पीले रंग की कपड़े पहनने की टिप्स देंगे जो आपकी खुबसूरती में चार चांद लगा देगी.

इस साल 2 फरवरी को पूरे देश में बसंत पंचमी मनाया जाएगा. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. जिसमें पीले रंग की कपड़े पहने जाते हैं. इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी त्योहार अपना एक खास महत्व है. यदि आप भी इस बसंत पंचमी पीले रंग की कपड़े पहनने की सोच रहे हैं तो इसे लेकर कन्फ्यूज न हो हम आपको कुछ डिजाइनर कुर्ती दिखाने जा रहे हैं. जिसे आप ऑफिस से लेकर पूजा के दौरान भी पहन सकती है. 

फ्रॉक स्टाइल चिकनकारी कुर्तियां

आजकल फ्रॉक स्टाइल चिकनकारी कुर्तियां काफी ट्रेंडिंग फैशन है. इसे लोग अक्सर गर्मी के सीजन में पहनते हैं. लेकिन कुछ लोग सर्दियों में भी पहनते हैं. बसंत पंचमी के मौके पर आप इस तरह की स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं. आपकी खुबसूरती में यह चार चांद लगा देगा. व्हाइट लैंगिग्स और जिंस के साथ यह एक परफेक्ट मैच है. 

Basant Panchami 2025 Outfit: बसंत पंचमी पर परफेक्ट हैं ये येलो रंग की डिजाइनर कुर्तियां, देखें डिजाइन्स

अगर आप बसंत पंचमी में बहुत ही रॉयल लुक पाना चाहते हैं तो इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं. बसंत पंचमी पर गोल्डन कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी बहुत ही ग्रेसफुल और रॉयल लुक देती हैं.

Basant Panchami 2025 Outfit: बसंत पंचमी पर परफेक्ट हैं ये येलो रंग की डिजाइनर कुर्तियां, देखें डिजाइन्स

अगर आप बसंत पंचमी के मौके पर सिंपल सोबर और एलिगेंट साड़ी पहनना चाहते हैं, तो इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं. जिसमें वह येलो बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ हैवी एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनी है और उसके साथ सिंपल से बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी उन्होंने कैरी की है.

Basant Panchami 2025 Outfit: बसंत पंचमी पर परफेक्ट हैं ये येलो रंग की डिजाइनर कुर्तियां, देखें डिजाइन्स

बसंत पंचमी के मौके पर इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह की येलो साड़ी भी कैरी कर सकते हैं. इसके साथ जिग-जैग स्ट्राइप्स में गोल्डन कलर का ब्लाउज कैरी करें, बालों में जूड़ा बनाएं और हैवी चांद बालियां पहनें.

Basant Panchami 2025 Outfit: बसंत पंचमी पर परफेक्ट हैं ये येलो रंग की डिजाइनर कुर्तियां, देखें डिजाइन्स

येलो लुक को कॉपी करने के लिए आप प्लेन सिंपल से बॉर्डर वाली येलो साड़ी कैरी करें. उसके साथ मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहने और उसी से मिलता हुआ लॉन्ग जैकेट पहनकर एक इंडो वेस्टर्न लुक आप अपना सकती हैं.

Basant Panchami 2025 Outfit: बसंत पंचमी पर परफेक्ट हैं ये येलो रंग की डिजाइनर कुर्तियां, देखें डिजाइन्स

बसंत पंचमी पर येलो रेयॉन कॉटन स्ट्रेट कट कुर्ती का भी इस्तेमाल करती है. यह आपको क्लासी लुक देता है. आप इसे व्हाइट प्लाजो के साथ पहन सकती है. इसके साथ बड़े झुमके पहन सकते हैं. लुक कंप्लीट करने के लिए इसके साथ सिल्वर कलर की मेटल की चूड़िया और माथे पर छोटी सी ब्लैक बिंदी लगा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: New Year Party में सबसे स्टाइलिश दिखीं नीता अंबानी, लाखों के गाउन में दिखा रॉयल लुक, देखें Photos

Read More at www.abplive.com