pakistani senators ask elon musk to apologize first then seek starlink approval | पाकिस्तान में Elon Musk को बड़ा झटका! Starlink को मंजूरी मिलने का कर रहे इंतजार, सांसद बोले

पाकिस्तान में Starlink को मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे अमेरिकी अरबपति Elon Musk को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तानी सांसदों ने मस्क पर ‘पाकिस्तान विरोधी प्रोपेगेंडा’ फैलाने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है. बता दें कि स्टारलिंक ने पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेस प्रदान करने के लिए अप्लाई किया हुआ है, लेकिन अभी तक कंपनी को मंजूरी नहीं मिली है. आइये पूरा मामला जानते हैं.

इस बात से नाराज हैं पाकिस्तानी सांसद

स्टारलिंक के आवेदन पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तानी सांसदों की समिति की हाल ही में एक बैठक हुई थी. बैठक के बाद समिति की प्रमुख पलवाशा मोहम्मद जाई खान ने बताया कि कई सांसदों ने मस्क के हालिया बयानों की निंदा की है. दरअसल, मस्क कई बार दावे कर चुके हैं कि ऐतिहासिक रुप से पाकिस्तानी मूल के पुरुष इंग्लैड में बच्चों के, खासकर श्वेत लड़कियों के यौन शोषण में शामिल रहे थे. सांसदों ने इस बयान को ‘पाकिस्तान विरोधी’ करार दिया है.

पहले माफी मांगे, फिर मिलेंगी मंजूरी

खान ने कहा कि समिति ने मस्क के माफी मांगने के बाद ही स्टारलिंक को मंजूरी देने की बात कही है. उन्होंने कहा, “हम यह नहीं कह रहे कि मंजूरी के लिए यह शर्त होनी चाहिए, लेकिन आज की चर्चा में यह मुद्दा उठा था. हम सरकार को केवल अपनी सिफारिशें दे सकते हैं.”

पाकिस्तान में रजिस्टर हो चुकी है स्टारलिंक

स्टारलिंक का पाकिस्तान में रजिस्ट्रेशन हो चुका है और अब कंपनी लाइसेंस लेने की कोशिश में लगी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में पाकिस्तान में स्टारलिंक के प्लान की भी जानकारी सामने आ चुकी हैं. इनके मुताबिक, घर में इस्तेमाल के लिए स्टारलिंक के प्लान की कीमत 6,800-28,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति महीने रह सकती है. इसमें यूजर्स को 50-250Mbps की स्पीड मिलेगी. स्टारलिंक की सर्विस लेने के लिए जरूरी हार्डवेयर की लागत 97,000 पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में लगभग 30,000 रुपये) आएगी. वहीं कमर्शियल यूजर्स को हर महीने 80,000-95,000 पाकिस्तानी रुपये चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें-

AI के जनक ने दे दी चेतावनी, इस टेक्नोलॉजी को बताया सबसे खतरनाक! कहा- ऐसा किया तो…

Read More at www.abplive.com