FDA Approves Johnson and Johnson Spravato nasal spray for major depressive disorder

डिप्रेशन का शिकार लोगों का इलाज अब नेजल स्प्रे द्वारा भी संभव होगा. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने जॉनसन एंड जॉनसन के नेजल स्प्रे स्प्रावाटो (Spravato Nasal Spray) को एडल्ट यूज के लिए मंजूरी दे दी है. यह मेजर डिप्रेसिव डिस्ऑर्डर (MDD) से पीड़ित लोगों के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि एमडीडी का इलाज काफी मुश्किल भरा है. 

जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि स्प्रावाटो नेजल स्प्रे को स्टैंड अलोन थेरेपी के रूप में मंजूरी दी गई है, जिसका मतलब यह हुआ कि एमडीडी से पीड़त व्यक्ति को अलग से किसी तरह के मेडिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी का दावा है कि एमडीडी के लिए यह पहली स्टैंड-अलोन थेरेपी है. बता दें, मेजर डिप्रेसिव डिस्ऑर्डर (MDD) डिप्रेशन की वह अवस्था है, जिसमें कम से कम दो स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट के बाद भी मरीज में कोई सुधान न हुआ हो. 

पहली बार 2019 में मिली थी मंजूरी 

बता दें, स्प्रावाटो नेजल स्प्रे को पहली बार 2019 में इस्तेमाल के लिए मंजूरी मली थी. अमेरिका के फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने डिप्रेशन और इसके कारण होने वाले सुसाइड के मामलों को कम करने के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. हालांकि, तब इसे स्टैंड-अलोन थेरेपी के तौर पर अनुमोदित नहीं किया गया था. मरीजों को नेजल स्प्रे के इस्तेमाल के साथ-साथ अलग से मेडिकेशन का भी सुझाव दिया गया था. 

चार बार हो चुका है ट्रायल 

जॉनसन एंड जॉनसन ने स्प्रावेटो नेजल स्प्रे के चार ट्रायल किए हैं, जिसके बाद इसे इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि ट्रायल में सामने आया है कि यह नेजल स्प्रे अवसादग्रस्त मरीजों पर 24 घंटे में ही अपना असर दिखाना शुरू करता है और कम से कम चार सप्ताह या 28 दिनों में अवसाद से छुटकारा पाया जा सकता है. कंपनी की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, स्प्रावाटो ने 2024 के पहले नौ महीनों में 780 मिलियन डॉलर की बिक्री की है. 

अमेरिका में तेजी से वयस्कों में बढ़ रहा MDD

जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से कहा गया है अमेरिका में एडल्ट्स में डिप्रेशन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो करीब 21 मिलियन (2.10 करोड़) वयस्क MDD का शिकार हैं. कंपनी का दावा है कि इस नेजर स्प्रे से 24 घंटे के अंदर असर दिखना शुरू हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के फैसले से US में बढ़े प्री-टर्म सी-सेक्शन के केस, जानें ऐसी डिलीवरी मां और बच्चे के लिए कितनी खतरनाक?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com