‘OPEC कम करे तेल की कीमतें तो खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध’, दावोस में बोले डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के साथ अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है और जल्द ही पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी. उन्होंने कहा कि वह सऊदी अरब और ओपेक (तेल निर्यातक देशों के संगठन) से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहेंगे. ‘अगर कीमतें कम होती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा.’

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने चार दिनों में वह हासिल कर लिया, जो अन्य सरकारें चार साल में भी हासिल नहीं कर सकीं. राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के लिए ट्रंप ने 20 जनवरी को शपथ ग्रहण की. इसी दिन पांच दिवसीय डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक शुरू हुई थी.

‘अमेरिका का गोल्डन एरा शुरू हो गया है’

राष्ट्रपति डोनास्ड ट्रंप ने कहा, “अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है, हमारा देश जल्द ही पहले से अधिक मजबूत, एकजुट और समृद्ध होगा. इससे पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी.” उन्होंने उन उपायों के बारे में बात की जिनकी उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है और अपने दूसरे कार्यकाल में आगे जो कदम उठाएंगे.

‘खाने पीने की चीजों की कीमते आसमान छू रही हैं’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले बाइडेन प्रशासन को लेकर कहा कि अयोग्य लोगों से आई आपदाओं को ठीक करने के लिए अभूतपूर्व गति से कार्य कर रही है. ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया में खाने पीने के पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं. वहीं अमेरिका में मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने के लिए तत्काल कार्य किए हैं. ट्रंप ने कहा कि दुनिया भर से ज्यादा तेल और गैस अमेरिका में हैं और वह इसका उपयोग करने वाले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हर नए नियम के लिए 10 पुराने नियमों को खत्म करने का वह वादा करते हैं. 

यह भी पढ़ें- राजौरी में रहस्यमयी तरीके से हुई 17 मौतों के पीछे क्या थी वजह? केंद्रीय मंत्री ने कर दिया खुलासा

Read More at www.abplive.com