Aaj Ka Panchang 24 january 2025 Today Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang: आज 24 जनवरी 2025 को माघ महीने के कृष्ण की दशमी तिथि और शुक्रवार है. शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा ये सब महालक्ष्मी को विशेष प्रिय है. शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर माता को अर्पित करें. संपत्ति और संतान की प्राप्ति चाहते हैं, तो गजलक्ष्मी मां की उपासना करें. मान्यता है इससे संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है, वंश वृद्धि के योग बनते हैं.

स्फटिक शुक्र ग्रह से संबंध रखता है और वैभव का प्रतीक है. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से ही करना चाहिए. मां लक्ष्मी को स्फटिक की माला अर्पित करें. कहते हैं स्फटिक की माला पहनने से  मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 24 january 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 24 जनवरी 2025 (Calendar 24 January 2025)














तिथि नवमी (23 जनवरी 2025, शाम 5.37 – 24 जनवरी 2025, रात 7.25)
पक्ष कृष्ण
वार शुक्रवार
नक्षत्र अनुराधा
योग वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल सुबह 11.13 – दोपहर 12.33
सूर्योदय सुबह 7.15 – शाम 05.46
चंद्रोदय
प्रात: 3.33 – दोपहर 1.01, 24 फरवरी
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
वृश्चिक
सूर्य राशि मकर

शुभ मुहूर्त, 24 जनवरी 2025 (Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.12 – दोपहर 12.54
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त
रात 7.52 – रात 9.36
निशिता काल मुहूर्त रात 12.02 – प्रात: 12.56, 24 जनवरी

24 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 3.14 – शाम 4.34
  • आडल योग – प्रात: 1.57 – सुबह 7.07, 25 जनवरी
  • गुलिक काल – सुबह 8.33 – सुबह 9.53
  • विडाल योग – सुबह 7.13 – प्रात: 1.51, 25 जनवरी
  • भद्रा काल – सुबह 7.13 – सुबह 9.25

आज का उपाय

शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के समय घी का दीपक जलाना चाहिए. यह दीपक चारमुखी हो तो अत्यंत उत्तम होगा. इसे सफेद धातु या मिट्टी के दीपक में प्रज्वलित करें. शाम के समय पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.

Mahakumbh 2025: रहस्मय जंगम साधु कौन होते हैं, सिर पर बांधते हैं मोर पंख

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com