गोण्डा। यूपी के गोण्डा जिले की करनैलगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (Colonelganj Assembly Constituency) के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया (Former BJP MLA Kunwar Ajay Pratap Singh alias Lalla Bhaiya) लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया है।
पढ़ें :- Ajay Pratap Singh (Lalla Bhaiya) Jeevan Parichay : अजय प्रताप सिंह को विरासत में मिली राजनीति, जानें अब तक का सफर
Ajay Pratap Singh (Lalla Bhaiya) Jeevan Parichay : अजय प्रताप सिंह को विरासत में मिली राजनीति, जानें अब तक का सफर https://hindi.pardaphash.com/ajay-pratap-singh-lalla-bhaiya-jeevan-parichay-wiki-biography-jevani-age-uttar-pradesh-legislative-assembly-mla-instagram-jeevani-state-family-height-photo-family-career-award-weight-facbook-twitter/
कैसरगंज लोकसभा सीट के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक्स पोस्ट पर लिखा कि 1991 से मेरे राजनैतिक सहयोगी रहे बरगदी स्टेट के कुंवर श्री अजय प्रताप सिंह (लल्ला भैया) जी का असमय स्वर्गवास बहुत दुःखदाई और पीड़ा दायक है । उन्होंने कहा कि मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि 7 बार करनैलगंज विधानसभा के विधायक रहे पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। बृजभूषण शरण सिंह ने लिखा कि मैं और मेरा परिवार दुःख की इस घडी में राज परिवार के साथ है। मैं दिवंगत आत्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
1991 से मेरे राजनैतिक सहयोगी रहे बरगदी स्टेट के कुंवर श्री अजय प्रताप सिंह (लल्ला भैया) जी का असमय स्वर्गवास बहुत दुःखदाई और पीड़ा दायक है
मै प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि 7 बार करनैलगंज विधानसभा के विधायक रहे पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को… pic.twitter.com/P2iq4h2h9C— BrijBhushan Sharan Singh (Modi ka Parivar) (@b_bhushansharan) January 23, 2025
करनैलगंज विधानसभाी सीट से बीजेपी विधायक अजय सिंह एक्स पोस्ट पर लिखा कि हमारे पारिवारिक व राजनैतिक अभिभावक करनैलगंज के पूर्व विधायक, लोकप्रिय कुंवर अजय प्रताप सिंह “लल्ला भैया” के निधन पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने लिखा कि आपका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत था। आपकी सिखाई बातें और आपकी मधुर स्मृतियां हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।
हमारे पारिवारिक व राजनैतिक अभिभावक करनैलगंज के पूर्व विधायक, लोकप्रिय कुंवर अजय प्रताप सिंह “लल्ला भैया” के निधन पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ…।।
“आपका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत था। आपकी सिखाई बातें और आपकी मधुर स्मृतियाँ हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।” pic.twitter.com/iCvkF51Tmz— Ajay Singh MLA (@AjaySinghmla298) January 23, 2025
Read More at hindi.pardaphash.com