Planetary Parade 2025 in india space coincident Mars Jupiter Saturn and these six planets seen one line major astronomical event

Planetary Parade 2025: आसमान में होने वाली घटना को अंतरिक्ष या खगोलीय घटना कहा जाता है. अंतरिक्ष घटनाओं में रुचि रखने वालों के लिए शनिवार 25 जनवरी 2025 का दिन खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन आसमान में ग्रहों का दुर्लभ नजारा देखा जाएगा. अंतरिक्ष प्रेमी आसमान में एक साथ 6 ग्रहों को देख सकेंगे. ग्रहों का यह परेड कब और कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स.

कब देखा जाएगा यह दुर्लभ नजारा

लखनऊ विश्व विद्यालय में गणित एवं खगोल विज्ञान विभाग की शिक्षक डॉ. अलका मिश्रा के अनुसार, यह बेहद दुर्लभ घटना होगी. 25 जनवरी को सूर्यास्त के बाद प्लेनेटरी एलाइनमेंट यानी बड़ी ग्रह पंक्ति बनेगी, जिसमें 6 ग्रह एक दिशा में एक साथ दिखेंगे. सूर्यास्त के बाद आसमान में मंगल, बृहस्पति, शुक्र, शनि, यूरेनस और नेपच्यून को एक साथ देखा जा सकेगा. आप 25 जनवरी की शाम 5:37 से 7:00 बजे तक इस अद्भुत नजारे को देख सकते हैं.

कैसे देखें ग्रहों की परेड

वैसे तो ग्रहों की परेड को देखने का आनंद नग्न आंखों से ही है. लेकिन आप मोबाइल फोन या गूगल स्काई ऐप और स्टेलेरियम ऐप के जरिए भी इस अद्भुत खगोलीय घटना को देख सकते हैं. कुछ शहरों में प्रदूषण, धुंध या खराब मौसम के कारण आसमान में ग्रहों को नहीं देखा जा सकेगा. ऐसे में आप इन माध्यमों के जरिए भी ग्रहों की परेड को देख सकेंगे.

मौनी अमावस्या पर दिखेगा तारों का ग्रुप

25 जनवरी को एक तरफ जहां आसमान में 6 ग्रहों की परेड नजर आएगी. वहीं 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2025) की रात तारों का समूह दिखेगा. अमावस की रात आसमान में तारों का समूह साफ नजर आएगा और अद्भुत आकृति उभरेगी. रात के समय आकाशगंगा में छह सबसे ज्यादा चमकदार तारे ‘विंटर हेक्सागन’ बनाएंगे. खासकर मैदानी क्षेत्रों में इसे साफ तौर पर देखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Monalisa 2025: महाकुंभ में मोनालिसा रातों-रात कैसे हो गई वायरल? एस्ट्रोलॉजर ने अपनी विद्या से बता दी वजह

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com