<p style="text-align: justify;">दुनिया में कई तरह के फूडी लोग होते हैं और सबका अपना कंफर्ट फूड होता है. हालांकि, एक कॉमन कंफर्ट फूड आइटम की बात हो तो सैंडविच का जिक्र सबसे पहले आता है. इसका कारण है सैंडविच के साथ होने वाले एक्सपेरीमेंट. वेजीटेरिन इसे अपने तरीके से बनाते हैं तो नॉनवेज के शौकीनों का अपना तरीका होता है. कुल मिलाकर बच्चों से लेकर यंगस्टर्स तक को सैंडविच खूब भाती है. यहां तक कि कई घरों में सुबह के नाश्तें में सैंडविच जरूर शामिल होती है. </p>
<p style="text-align: justify;">दुनियाभर में सैंडिवच बनाने के सैकड़ों तरीके हैं और यह आइटम स्वाद की दुनिया में इतना हिट है कि स्ट्रीट फूड से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में जरूर मौजूद रहती है. दो ब्रेड के टुकड़ों के बीच स्वाद के अनूठे संगम को जायकों की दुनिया में सैंडचिव कहते हैं. आप भारत में रहते हों या फिर विदेश में, सैंडविच हर जगह उपलब्ध है और इसे खाने के शौकीनों की भी कमी नहीं है. हालांकि, इसे बनाने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सामने आई टॉप-50 सैंडिवच की लिस्ट </strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपने कई तरह की सैंडविच का स्वाद जरूर चखा होगा. हाल ही में, पॉपुलर फूड एंड ट्रैवेल गाइड, टेस्ट एटलस ने दुनिया की बेस्ट 50 सैंडिवच की लिस्ट तैयार की है. इसमें दुनियाभर के देशों में बनाई जाने वाली अलग-अलग तरह की सैंडिवच को शामिल किया गया है. आइए देखते हैं टॉप-5 बेस्ट सैंडविच लिस्ट कौन सी हैं-</p>
<p style="text-align: justify;">1. SHAWARMA<br />2. BANH MI<br />3. TOMBIK DONER<br />4. BANH MI THIT<br />5. BANH MI HEO QUAY</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लिस्ट में अपना वड़ा पाव भी शामिल </strong></p>
<p style="text-align: justify;">दुनिया के टॉप-50 बेस्ट सैंडविच की लिस्ट में भारतीय जायके की भी एंट्री हुई है. मुंबई में फेमस स्ट्रीट फूड आइटम वड़ा पाव को भी टेस्ट एटलस ने दुनिया की टॉप-50 बेस्ट सैंडविच की लिस्ट में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में वड़ा पाव को 4.2 रैंकिंग के साथ 39वां स्थान दिया गया है. यह लगातार दूसरी बार है जब वड़ा पाव इस लिस्ट में शामिल हुआ है. इससे पहले 2024 में वड़ा पाव का लिस्ट में 19वां स्थान था. हालांकि, इस बार इसकी रैंकिंग में गिरावट आई है और यह खिसककर 39वें नंबर पर पहुंच गई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/eating-too-much-junk-food-make-your-child-blind-forever-know-the-how-it-is-dangerous-2869073">हद से ज्यादा जंक फूड आपके बच्चे को बना सकता है हमेशा के लिए अंधा? जानें यह शरीर के लिए कितना खतरनाक</a></strong></p>
Read More at www.abplive.com