सिर्फ 3 दिनों में दो एक्सपर्ट ने कमाया 5% रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव – two experts earned more than 5 percent return in just 3 days all three experts bet on dr lal pathlabs tata consumer products bajaj finance and other stocks for earning today

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते JM Financial की सोनी पटनायक, Prithvi Finmart के हरीष जुजारे और Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर सोनी पटनायक के सुझाये स्टॉक्स ने 3.80% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 5.61% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 4.89% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

JM Financial की सोनी पटनायक का कमाईवाला स्टॉकः BUY Dr Lal PathLabs

सोनी पटनायक ने इसमें 2925 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2850 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Prithvi Finmart के हरीष जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Tata Consumer Products

हरीष जुजारे ने इस स्टॉक में 988 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1035 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 957 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Persistent Systems पर ब्रोकरेज की बिकवाली की सलाह, लेकिन स्टॉक में 11% का उछाल, जानें आगे की रणनीति

Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bajaj Finance

पवन माहेश्वरी ने इस स्टॉक में 7454 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 7370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 7800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY TCS

पवन माहेश्वरी ने इस स्टॉक में 4156 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3990 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Read More at hindi.moneycontrol.com