
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव अलमासपुर में भूमाफियाओं ने ऐसा काला खेल खेला, जिसे सुनकर हर कोई चकरा गया। भू-माफियाओं ने पहले करोड़ों की भूमि की फर्जी वसीयत कराई और फिर प्रोपर्टी मालिक की हत्या करा दी। इस मामले में परेशान होकर एक परिवार ने आज कचहरी में डीएम को अपनी पीड़ा बताई और न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा ने इस मामले की जांच एसडीएम सदर निकिता शर्मा को सौंप दी है और शीघ्र ही जांच रिपोर्ट मांगी है।जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव अलमासपुर निवासी विधवा महिला श्रीमती माया देवी ने कचहरी में डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव अलमासपुर में उनकी पैतृक संपत्ति है, जो उनके पति अशोक कुमार के नाम दर्ज है। उनके पति अशोक कुमार की हत्या दो वर्ष पूर्व कर दी गई थी। उसके बाद जिले के कुछ भू-माफियाओं ने तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर इस पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने की साज़िश रचनी शुरू कर दी। सात अक्टूबर 2022 को तहसील सदर में तहसील कर्मियों ने एक फर्जी वसीयत बनाई और पुलकित सागर व अजय सैनी को वारिस दिखाया गया।
रामपुरी निवासी अजय सैनी को बीस साल पुराना वफादार वसीयत में दिखाया गया है, जबकि हम उसे जानते ही नहीं। अजय सैनी ने इस मामले में सिविल कोर्ट में वारिसान हेतु वाद दायर किया, जबकि ब्लड रिलेशन का व्यक्ति ही वारिसान का वाद दायर कर सकता है। इस मामले में गवाह बने विशाल कश्यप व संजय शर्मा माफिया है और नई मंडी कोतवाली के वांछित अपराधी व गैंगस्टर है। पूरे गिरोह का सरगना धौलरा निवासी बाबूराम कश्यप है, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अब उसे व उसके परिवार को अजय सैनी, बाबूराम कश्यप, विनोद मलिक व सतपाल सहरावत धमका रहे हैं। उक्त भूमाफियाओं ने तहसील सदर के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनकी करोड़ों की भूमि पर कब्जा करने की साज़िश रच रखी है और उन्हें धमकी देकर परेशान किया जा रहा है। डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा ने एसडीएम सदर निकिता शर्मा को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम से मुलाकात करने वालों में श्रीमति माया देवी, श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती संगीता सागर, श्रीमती पुष्पा सागर, पुलकित सागर आदि शामिल रहे।
Read More at www.asbnewsindia.com