प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कई ऐसे बाबा हैं जो दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये बाबा सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहे हैं. इन बाबाओं के बीच एक ऐसे भी बाबा है जो ‘IITian Baba’ के नाम से लोकप्रिय हो चुके हैं. ये हर विषय पर बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं. लोगों के बीचे ये काफी चर्चित भी हैं. इन दिनों IIT बाबा अपनी एक विशेष भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं. ये भविष्यवाणी क्या है, जानते हैं.
IIT बाबा का असली नाम अभय सिंह है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं. आईआइटीएन बाबा ( IITian Baba) ने दुनिया के विनाश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. IIT बाबा ने बताया है कि तीसरा विश्व युद्ध होने जा रहा है, इसकी नींव रखी जा चुकी है. उन्होंने कहना है कि रशिया युक्रेन से शुरू हुआ युद्ध कब विश्व युद्ध (World War) का रूप ले लेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. IIT बाबा के अनुसार साल 2025 के अंत तक विश्व युद्ध की स्थियां उत्पन्न हो रही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर विश्व युद्ध नहीं होता है तो प्राकृतिक आपदाओं के कारण दुनिया का विनाश होना निश्चचित है.
IIT बाबा का कहना है कि प्राकृतिक आपदांए विकराल रुप लेंगी और दुनिया में हर तरफ दुख और परेशानी रहेगी. इस तरह से कलियुग में विश्व का विनाश हो सकता है. आईआइटीएन बाबा के अनुसार साल 2025 के अंत में तीसरा विश्व युद्ध (Third World War) हो सकता है. महाकुंभ में अभय सिंह (IIT बाबा) बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं. लोग इनके दर्शन करने के लिए इंतजार करते हैं. वे हर विषय पर अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर तार्किक विचार रखते हैं, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. वे अपने आप को शिव का भक्त बताते हैं. युवाओं के बीच वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. महाकुंभ में वायरल होने के बाद उनके फैंस की संख्या सोशल मीडिया पर तेजी से बड़ी है. वे महाकुंभ में सनातन धर्म और अध्यात्म की शक्ति और दर्शन को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 IIT Baba: महाकुंभ के IITian बाबा अभय सिंह की मोह माया वाली जिंदगी से वैराग्य तक की कहानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com