बालों को बनाएं केराटिन जितने मुलायम
सिल्की और शाहनी बाल हर लड़की चाहत होती हैं। लेकिन आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, ठीक ढंग से रखरखाव न होने के कारण बाल बेजान, रूखे नजर आने लगे है। दरअसल जब हमारे बालों डैमेज होते हैं तो उसमें मौजूद नैचुरल केराटिन खत्म हो जाता है।ऐसे में हम केराटिन ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। कुछ लोगों का मानना होता हैं कि केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं जबकि ऐसा नहीं है, केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से बाल हेल्दी नजर आते हैं जिसके चलते आपको लगता है कि बाल स्ट्रेट हैं। लेकिन यह ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है। इसे कराने में हज़ारों रुपए की चपत बैठ जाती है। ऐसे में आप घर पर ही बस कुछ पैसों में अपने बालों को मुलायम और चमकदार बना सकती हैं। आइए, जानते हैं कैसे?
ऐसे बनाएं बालों को स्मूथ बनाने वाला मास्क:
-
चावल का पानी: भिगोया हुआ चावल और नारियल का तेल लें। इनको ग्राइंडर में डालकर ग्राइंड करते स्मूद पेस्ट बना लें। अगर ये ज्यादा गाढ़ा हैं तो थोड़ा नारियल का दूध डाल लें। आपको पहले स्कैल्प पर लगाना है और फिर रूट से ऊपर तक लगाएं और ऐसे ही छोड़ दें।( ध्यान रखें कि बालों को बांधे नहीं)। इसके बाद करीब 30 मिनट लगा रहने के बाद बालों को धोकर सुखा लें।
-
जिलेटिन मास्क: 1 टेबलस्पून जिलेटिन, एप्पल साइडर विनेगर, एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें जैसे कि गुलाब, चमेली, मेंहदी, क्लेरी सेज और 1 कप गर्म पानी के साथ मास्क तैयार करें। 15 मिनट के लिए अपने बालों पर मास्क छोड़ दें और फिर बालों को धो लें। मास्क पूरी तरह से बालों को पोषण पहुंचाती है इससे आपके बाल रेशमी होते हैं।
-
केले का मास्क: मैश किया हुआ केला और जैतून के तेल से मास्क बनाएं। तैयार किए गए मास्क को अच्छी तरह से अपने स्कैल्प पर लगाएं। लगभग 1 घंटे तक इसे आराम देने के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें। केले में मौजूद पोटैशियम सूखे बालों को पोषण पहुंचाएगा। इससे आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in