umesh yadav reaction on gautam gambhir taking credit for making kolkata knight riders ipl champion kkr

Umesh Yadav on Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन बार IPL का खिताब जीता है. केकेआर पहली बार 2012 और दूसरी बार 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बना था, जिसका श्रेय काफी लोग उनकी आक्रामक कप्तानी को देते हैं. आईपीएल 2024 का खिताब भी कोलकाता ने अपने नाम किया था. अक्सर गंभीर की आलोचनाएं होती रही हैं कि वो 2024 में KKR को चैंपियन बनाने का क्रेडिट लेते हैं, चूंकि वो 2024 में कोलकाता टीम के मेंटॉर रहे थे. मगर इन सभी दावों पर उमेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

इनसाइड स्पोर्ट अनुसार उमेश यादव ने कहा, “मैंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं सुना है कि 2014 में KKR को चैंपियन बनाने के लिए गौतम गंभीर ने क्रेडिट लिया था. मैं इतनी न्यूज नहीं देखता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि मैंने जो अपनी आंखों से देखा और कानों से सुना, उसी पर विश्वास करता हूं ना कि दूसरों द्वारा कही गई बातों पर. मैं मानता हूं कि कच्चे खान होना बहुत खराब है कि किसी ने कुछ कहा और आपने उसे मान लिया.”

6 साल KKR के साथ खेले हैं उमेश यादव

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव 6 साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं. उन्होंने KKR के लिए 67 मैचों में 65 विकेट लिए थे. वो साल 2014 में KKR की उस टीम का हिस्सा रहे थे जब गौतम गंभीर की कप्तानी में यह टीम चैंपियन बनी थी. उस साल उमेश ने 12 मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे.

उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उमेश यादव ने अब तक 148 मैच खेले हैं. 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने कुल 144 विकेट चटकाए हैं. साल 2024 में वो गुजरात टाइटंस के लिए खेले और पूरे सीजन में वो 7 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ले पाए. दुर्भाग्यवश आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:

IITian बाबा की वजह से भारत जीता था 2024 टी20 वर्ल्ड कप? महाकुंभ के बीच खुद किया हैरान करने वाला दावा

Read More at www.abplive.com