Gariaband Encounter Update 14 Naxalites Killed Weapons also Recovered in Chhattisgarh

Gariaband Encounter News Today: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के भालूडिगी पहाड़ों में रविवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार की रात से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें 10 नक्सली तो देर रात की कार्रवाई में मारे गए. इस दौरान सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं.

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की बड़ी संख्या मौजूद थी और सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया था. यह मुठभेड़ मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ी क्षेत्र में जारी है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच तीव्र गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि करीब 60 नक्सली अभी भी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एएनआई को बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली मारे गए, जिसमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद

सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान कई नक्सली मारे गए, जिनके पास से आधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया गया. यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ छेड़े गए ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षा बलों का उद्देश्य नक्सली संगठन को कमजोर करना है.

बता दें कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर ऑपरेशन चल रहा है. यह छत्तीसगढ़ पुलिस, ओडिशा पुलिस, CRPF और कोबरा का जॉइंट ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की कुल 10 टीमें शामिल हैं, जिसमें 3 टीमें ओडिशा से, 2 टीमें छत्तीसगढ़ पुलिस की और 5 टीमें CRPF की हैं. जवान इलाके के सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले हुए थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया.

एनकाउंटर की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मैनपुर पहुंच गए हैं. इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से भाटीगढ़ स्टेडियम को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सर्चिंग के दौरान 3 IED भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में निजी बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत, 12 बच्चे घायल

Read More at www.abplive.com