Shani-Surya Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का परिवर्तन अपने निश्चित समय पर होता है. हर ग्रह अपने समय के अनुसार अपना राशि परिवर्तन करता हैं. ग्रह गोचर का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है.
सूर्य-शनि ग्रह एक दूसरे के शत्रु ग्रह हैं, जिनका संबंध पिता-पुत्र का है. वहीं कुंडली में इन दोनों ग्रहों के एक साथ आने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. शनि इस समय अपनी स्वंय राशि कुंभ में विराजमान हैं. सूर्य इस समय मकर राशि में हैं लेकिन 12 फरवरी, 2025, बुधवार को रात 10:03 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में शनि पहले से ही मौजूद हैं. शनि और सूर्य की युति से इन राशियों को लाभ हो सकता है. जानते हैं कैन-सी वो राशियों जिनको इस महागोचर से लाभ हो सकता है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए शनि-सूर्य की युति खास रहेगी. इस दौरान मेष राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. वहीं उनको करियर और बिजनेस में तरक्की भी मिल सकती है.
उपाय-मेष राशि वालों को शनि-सूर्य की युति के दौरान शनिवार के दिन काले तिल का दान करना चाहिए. रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य जरुर दें.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को सूर्य-शनि की युति से फायदा हो सकता है. आपकी सोचने की क्षमता में इजाफा होगा. आप किसी नए मार्ग को ओर बढ़ सकते हैं. साथ ही अपने जीवन के लक्ष्य को सुव्यवस्थित करने में मदद मिल सकती है.
उपाय- सिंह राशि वाले शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. वहीं रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य जरुर दें और ‘ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः’ मंत्र का जाप करें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को 12 फरवरी को सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से लाभ होगा. नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह युति शुभ साबित हो सकती है. मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है.
उपाय-कुंभ राशि वाले शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करें और पीपल के पेड़ पर शाम के समय दीपक जलाएं .रविवार के दिन सूर्य देव को लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें.
ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप’ की शपथ से पहले अमेरिका में लगी आग किसी अपशकुन का संकेत तो नहीं?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com