Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायटंस (LSG) के मालिक पिछले साल अपनी हरकत की वजह से सुर्खियों में आ गए थे. जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी की गई थी. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान केएल राहुल को लाइव मैच के दौरान काफी खरी खोटी सुनाई थी. उनकी फटकार लगाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने केएल राहुल को रिलीज कर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर कप्तान के तौर पर दांव खेला है। लेकिन, उनका भी केएल जैसा हाल हो सकता है. ऐसे हम क्यों कह रहे हैं आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में….?
संजीव गोयनका Rishabh Pant के साथ भी कर सकते हैं केएल जैसा बर्ताव?

लखनऊ सुपर जायटंस (LSG) की टीम आईपीएल के अस्तित्व में साल 2022 में आई थी. फ्रेंचाइजी के मालिक संंजीव गोयनका ने कप्तान के रूप में केएल राहुल को चुना था. लेकिन, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा. भले ही वो टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सके लेकिन 2 बार प्लेऑफ में ले जाने में सफल रहे थे. लेकिन, 2024 में एलएसजी का हाल उनकी कप्तानी में कुछ खास नहीं और इसकी वजह से मालिक का पूर्व कप्तान पर लाइव मैच में ही जमकर गुस्सा फूटा था. दोनों के बीच तकरार की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
संजीव गोयनका ने सरेआम केएल राहुल की क्लास लगा दी थी जो कि एक नेशनल क्रिकेटर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था. ऐसे में फैंस सवाल उठा रहे हैं उस बात की क्या गारंटी है कि अगर, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में एलएसजी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है या फिर बिना नॉक आउट मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है तो फ्रेंचाइजी के मालिक पंत के साथ केएल राहुल वाला व्यवहार नहीं करेंगे?
केएल राहुल अपने साथ हुई घटना पर जताया था दुख
केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच हुए विवाद का पूरा तांडव फैंस ने लाइव देखा था. उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही अपना आपा खो दिया दिया था. इस दौरान केएल राहुल मुंह लटकाकर असहस स्थिति में मायूस नजर आए थे. खेल एक्सपर्ट का मानना था कि ये सब बाते ओपन नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूप में बंद कमरे में होनी चाहिए थी.
लेकिन जब इस कंट्रोवर्सी ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया तो संजीव गोयनका का बयान सामने था. जिस पर उन्होंने सफाई दी थी कि उनकी खिलाड़ी को नीचा दिखाने की कोई मंशा नहीं थी. जबकि केएल राहुल का पक्ष यह था कि कि मैदान पर इस तरह की बातें होनी ही नहीं चाहिए थी. वह घटना से कहीं ना कहीं आहत जरूर हुए होंगे. क्या अगला नंबर अब ऋषभ पंत का हो सकता है. फैंस ने अभी से क्यास लगाने शुरु कर दिए हैं.
केएल से पहले धोनी भी हो चुके हैं संजीव गोयनका के खराब बर्ताव का शिकार
हालांकि केएल राहुल ही ऐसे कप्तान नहीं रहे जिन्हें संजीव गोयनका की इस तरह की बदतमीजी का सामना करना पड़ा था. इससे पहले एमएस धोनी के साथ उन्होंने 2017 में इस तरह की हरकत की थी. उस दौरान उनका माही के साथ बड़ा विवाद देखने को मिला था. तब संजीव गोयनका राइजिंग पुणे जायंट्स के मालिक थे. उन्होंने विवाद के बाद अचानक धोनी को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को ये जिम्मेदारी सौंप दी थी.
मालिक के इस फैसले को लेकर काफी ज्यादा बहसबाजी देखने को मिली थी. खबरें ये थी कि वो कैप्टन कूल की कप्तानी से खुश नहीं थे. यानी एक बात स्पष्ट कि जब वो उस दौर के सबसे चर्चित और टीम इंडिया को 3 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी को नहीं बख्शे तो फिर पंत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं क्योंकि जब भी कप्तान गोयनका के उम्मीद पर खरे नहीं उतरता वो अपनी सारी फ्रसटेशन कमान संभाल रहे खिलाड़ी पर उतार देते हैं. हालांकि उम्मदी है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनका ये रूप ना देखने को मिले.
Read More at hindi.cricketaddictor.com