Israel – Hamas Ceasefire Agreement : इजराइल और हमास के बीच गाजा में चल रही लंबे समय से जंग युद्ध विराम समझौते के चलते थम गई है। खबरों के अनुसार, रविवार को युद्ध विराम का पहला चरण शुरू हुआ। हमास ने पहले दिन तीन बंधक महिलाओं (Three hostage women) को रिहा कर दिया। 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर ये महिलाओं भावुक हो गईं और उनके आंसू झलक पड़े। इजराइली सुरक्षा बलों (Israeli Defense Forces) ने इन महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। परिवार से मिलने की खुशी इन महिलाओं साफ देखी जा सकती है।
पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजराइल ने लेबनान पर दागी मिसाइलें , दोनों पक्ष एक-दूसरे पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे
देरी से शुरू हुआ युद्ध विराम
इजराइल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम के समझौते (ceasefire agreement) के तहत युद्ध विराम का पहला चरण रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे शुरू होना था, लेकिन ये तय समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। क्योंकि हमास की ओर से इजराइल को हिरा करने वाले बंधकों की सूची नहीं दी गई। जिसके चलते इजराइली सेना ने युद्ध विराम लागू होने से पहले भी गाजा में जमकर बमबारी की। जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
Reunited at last. pic.twitter.com/l91srqby5c
— Israel Defense Forces (@IDF) January 19, 2025
पढ़ें :- Israel Gaza Attacks : इजराइल ने गाजा में टैंक और ड्रोन से किए हमले , करीब 17 लोगों की मौत
महिलाओं को किया गया आजाद
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इस हमले के बाद हमास के लड़ाके इजराइली इलाके में घुस गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। जिनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी हमास के कब्जे में कई लोग हैं। जिन तीन महिलाओं को 471 दिनों के बाद रविवार को हमास ने आजाद किया उनमें रोमी गोनेन, एमिली दामरी और डोरोन स्टीनब्रेचर का नाम शामिल है। युद्ध विराम के इस समझौते के तहत हमास कुल 33 लोगों को रिहा करेगा। अभी हमास 30 और लोगों को रिहा करेगा।
Read More at hindi.pardaphash.com