लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) के स्पष्ट आदेश के बावजूद राज्यकर्मी अपनी संपत्तियों की जानकारी मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर ऑनलाइन देने से कतरा रहे हैं। कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने समीक्षा में पाया है कि प्रदेश के 36251 कर्मियों ने अभी तक अपनी संपत्तियों की जानकारी ऑनलाइन नहीं की है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने इस पर नाराजगी जताते हुए विभागों से सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
मुख्य सचिव की ओर से विभागों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर कार्मिकों की सर्विस बुक संबंधी सभी सूचनाएं जैसे नाम, पदनाम, विभाग, उपार्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, बाल्यकाल देखभाल अवकाश, अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। विभागीय स्तर पर अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) या प्रमुख सचिव लगातार इसकी समीक्षा भी करेंगे।
विभागाध्यक्ष करेंगे नियमानुसार कार्रवाई
संपत्तियों का ब्यौरा न देने वाले कर्मियों को एक मौका और दिया जाएगा कि वे अनिवार्य रूप से इसे ऑनलाइन कर दें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ विभागाध्यक्ष नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। यह भी देखा जाएगा कि छूटे हुए कर्मियों का सभी ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया जाए, जिससे मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) की उपयोगिता का लाभ उठाया जा सके।
पढ़ें :- अहम पदों पर एससी-एसटी अफसरों की तैनाती का सांसद चंद्रशेखर ने मांगा हिसाब…मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को लिखा पत्र
Read More at hindi.pardaphash.com