Nalanda Two Accused Arrested: बिहार के नालंदा में बीते गुरुवार की शाम को बदमाशों ने संत जोसफ अकादमी के संचालक जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर को गोली मारकर जख्मी कर दिया था, घटना के बाद जिले की पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहा था, रविवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. एसपी भारत सोनी ने घटना का कारण भी बताया है.
छात्र रेयान अभी भी फरार
स्कूल संचालक जमशेदपुर जा रहे थे, तभी दीपनगर थाना इलाके के देवधा गांव स्थिति भवानी होटल के पास मौका मिलते ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. चर्चा है कि जल्दबाजी में पुलिस के जरिए इस मामले का खुलासा किया गया है क्योंकि छात्र रेयान अभी भी फरार है. पूरा मामला स्कूल से जुड़ा हुआ है.
एसपी भारत सोनी ने बताया कि छात्र को निष्कासित करने पर स्कूल संचालक को गोली मारी गई है. छात्र को स्कूल से निकालने के बाद उसे काफी बेज्जती महसूस हो रही थी इसी को लेकर छात्र ने संचालक से बदला लेने के लिए साजिश रची थी, हालांकि अभी संचालक की स्थिति ठीक है और निजी अस्पताल में भर्ती हैं. इस पूरे मामले का खुलासा टेक्निकल एविडेंस के आधार पर किया गया है.
अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकार की
पुलिस ने इस मामले में अपराधकर्मियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी और एक जिंदा कारतूस 765mm और मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों का नाम भी बताया है. अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट हुआ है कि संत जोसेफ स्कूल को प्रिंसिपल जोसेफ टीटी के जरिए करीब दो वर्ष पूर्व अपने विद्यालय के रेयान नमक छात्र को आचरण सही नहीं होने पर निकाल दिया था.
इसी को लेकर घटना को अंजाम देने के लिए रेयान के मामा आरफीन कुदरत उर्फ साजी मास्टर माइंड निकला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी इस मामले में रेयान समेत तीन लोग अभी भी फरार हैं, जिससे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बिहार के पटना में बेखौफ हुए अपराधी, आए दिन संगीन वारदातों को दे रहे अंजाम
Read More at www.abplive.com