Shubh vivah muhurat hindu Marriage auspicious dates in this year know all details calendar 2025

Vivah Shubh Muhurat 2025: नए साल 2025 में सनातन धर्म से मांगलिक आयोजन संपन्न होने की तिथि अब शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में देशभर में अनेक लोग हैं जो अपने या अपने परिवार में शादी समारोह के लिए अगले शुभ मुहूर्त का भी इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए शुभ मुहूर्त के अनुसार इस वर्ष बहुत अच्छी खबर है. बीते वर्षों की तुलना में इस साल शादी के शुभ मुहूर्त की तिथि अधिक है. 2025 में शादी के शुभ मुहूर्त को लेकर एबीपी लाइव ने काशी के ज्योतिष विद्या के जानकार पं. संजय उपाध्याय से बातचीत की.

16 जनवरी-15 अप्रैल तक शादी के कई मुहूर्त

काशी से ज्योतिष विद्या के जानकार पं संजय उपाध्याय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि- बीते वर्षों की तुलना में इस बार शादी का शुभ मुहूर्त और मांगलिक आयोजन की तिथि अधिक है. अंग्रेजी नववर्ष के अनुसार 16, 17, 18, 19, 21 जनवरी को शादी का शुभ मुहूर्त है. वहीं फरवरी माह में 7, 12, 13, 14, 17, 20, 21, 22 तिथि शादी के लिए शुभ है. जबकि 1, 2 और 3 मार्च को भी शादी का लग्न शुभ माना जा रहा है. जबकि  मार्च महीने में ही 6 तारीख को होलाष्टक लग रहा है,  इसके अलावा 14 मार्च से खरमास शुरू हो रहा है. इसके पश्चात हिंदू धर्म शास्त्र के नए संवत और पंचांग के अनुसार 13, 14, 15, अप्रैल को पुनः विवाह का शुभ मुहूर्त है. जुलाई और दिसंबर माह में भी मांगलिक आयोजन से जुड़ा शुभ मुहूर्त है जिसमें ऐसे कार्य संपन्न कराए जा सकते हैं.

इस वर्ष 50 से अधिक लग्न तिथि

पं संजय उपाध्याय ने बताया कि निश्चित ही बीते वर्षों की तुलना में वर्तमान संवत और नए संवत को मिला दिया जाएगा तो इस वर्ष 50 से अधिक लग्न तिथि विवाह के लिए शुभ है. ऐसे में इस वर्ष लोगों को शादी की निर्धारित तिथि होने की वज़ह से परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं मांगलिक कार्य से जुड़ा शुभ मुहूर्त शुरू होने के बाद लोग अपने घरो में अनेक आयोजन संपन्न कराते भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 IIT Baba: महाकुंभ के IITian बाबा अभय सिंह की मोह माया वाली जिंदगी से वैराग्य तक की कहानी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com